Connect with us

क्राइम

हेलो! मैं पूजा बोल रही हूं… आपका गैस कनेक्शन कटने वाला, नोएडा में फोन पर लोगों को यूं डराकर लगाया जा चूना

Published

on

“हेलो! मैं पूजा बोल रही हूं। आपने बिल जमा नही किया है और आपका गैस कनेक्शन कटने वाला है। इस वजह से यह फैसला लिया गया है। अगर आपने अगले 15 मिनट में बिल जमा नहीं किया तो फौरन कनेक्शन काट दिया जाएगा। आपको ब्लैक लिस्ट भी कर दिया जाएगा। आपको एक मौका दिया जाता है। मैं आपको एक लिंक भेज रही हूं। उस लिंक पर क्लिक करके आप त गैस के बिल का भुगतान कर दें। साथ में एक वन टाइम ऑफर भी भेज रही हूं। इसस आपको बिल में 40% की छूट मिलेगी। अगर आप अगले 15 मिनट के दौरान बिजली का बिल जमा कर देते हैं तभी फायदा होगा।”

इस बातचीच को सुनकर कोई भी डर जाएगा। उसे लगेगा कि शायद गैस कनेक्शन कटने वाला है,लेकिन डरने की कोई बात नहीं है। यह बिल्कुल फर्जी कॉल है। आज कल ऐसा गैंग नोएडा और एनसीआर में एक्टिव है। निशाने पर महिलाएं और बुजुर्ग हैं।

साइबर अपराधी कॉल करके गैस कनेक्शन काटने का धमकी देते हैं और एक मैसेज या लिंक भेजते हैं। जैसे ही कोई उस मैसेज या लिंक पर क्लिक करता है उसका बैंक अकाउंट हैक हो जाएगा। आपका खाता खाली हो जाएगा।

इसे लेकर बिसरख थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने अपील की है कि आजकल गैस कनेक्शन काटने,वाहन दुर्घटना की झूठी खबर देने,बैंक अकाउंट बंद करने और ड्राइविंग लाइसेंस सत्यापन के नाम पर फ्रॉड किया जा रहा है। सच्चाई यह है कि किसी भी कंपनी से ऐसे कॉल नहीं आते हैं। इसलिए लोगों को सावधान होने की जरुरत है। एक हल्की सी गलती बैंक अकाउंट को खाली कर सकती है।

Follow The420.in on

 TelegramFacebookTwitterLinkedInInstagram and YouTube

Continue Reading