क्राइम
भूलकर भी न करें ये नंबर डायल, एक Call से Hack हो जाएगा आपका WhatsApp अकाउंट और आपके दोस्त और परिवार हो जायेंगे साइबर अपराध के शिकार
WhatsApp पर एक नया स्कैम चल रहा है. जिसमें स्कैमर्स यूजर्स के कॉल को अपने नंबर पर डायवर्ट करवा लेते हैं. और वह आपका अकाउंट लॉगिन कर आपके कॉन्टैक्ट से रुपये मांगते हैं।
इस तरह से Fraudster कर रहे ठगी
कई बार लोगों के सामने खराब मोबाइल नेटवर्क/इन्टरनेट की समस्या आती है। इसका फायदा जालसाज उठा रहे हैं। ठग, ऐसे लोगों को कॉल करते हैं कि आपके एरिया में खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी है। इसे लेकर आपने कंप्लेंट दर्ज कराई थी।इसके बाद इस समस्या के समाधान के लिए ठग एक नंबर डायल करने को कहते हैं। जालसाजों का कहना होता है कि आप अगर *401*Mobile number पर डायल करते हैं तो आपको कॉल बैक किया जाएगा। कई यूजर्स इन नंबरों पर डायल भी कर देते हैं।
वीडियो देखे : WhatsApp हैक होने से अपने आप को कैसे बचाये : Prof Triveni Singh, SP, Cyber Crime, UP
दरअसल उस नंबर को डायल करते हुए उनकी सभी कॉल ठगों के नंबर पर डायवर्ट हो जाती है। WhatsApp Account को Verify करने के लिए 02 options की जरूरत पड़ती है जरिये OTP या तो जरिये CALL, ठग CALL options सेलेक्ट करता है क्युकी आपकी सभी कॉल ठग के मोबाइल नंबर पर डाइवर्ट रहती है। इसी का फायदा उठाकर ठग दूसरे के वॉट्सऐप को अपने फोन में लॉगिन करके उस अकाउंट में मौजूद WhatsApp Group और नंबरों को मैसेज करके पैसे मांगते हैं।क्योंकि नंबर असली होता है तो कॉन्टैक्ट को भी लगता है कि उनका परिचित पैसा मांग रहा है और वो Paytmया UPI के माध्यम से ट्रांसफर कर देते हैं।
वॉट्सएप धोखाधड़ी से ऐसे बचें-
– अपने WhatsApp Account में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करें. फिर ओटीपी आने पर भी कोई लॉग इन नहीं कर पाएगा.
– आप *401* और उसके बाद 10 अंकों का मोबाइल नंबर डायल न करें क्योंकि यह कॉल फॉर्वर्ड के लिए कोड है.
– किसी भी अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक न करें / किसी भी अनजान फोन कॉल में शामिल न हों.
मनीष सिंह, साइबर क्राइम थाना आजमगढ़
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube