क्राइम
Online होटल बुकिंग करवाते समय हो जाएं सावधान, सैलानी हो रहे हैं Cyber Fraud का शिकार
इन दिनों Cyber Fraud आम लोगों के लिए सिर दर्द बन गया है और तरह तरह से सेंध लगाकर लोगों से साइबर ठगी की जा रही है। हाल के दिनों में Online Hotel Booking करने के दौरान भी साइबर ठगी के मामले सामने आने लगे हैं। इसमें बुकिंग के नाम पर लोगों से पैसे ठगे जा रहे हैं।
Cyber Criminal नए तरीके के जरिए सैलानियों को निशाना बना रहे हैं। बड़े बड़े शहरों के नामी होटल के नाम पर Tourist Place में फर्जी बुकिंग कराई जा रही है और बुकिंग की आड़ में ग्राहकों से Advance पैसे लिए जाते हैं. वहीं जब सैलानी Resort पहुंचते हैं तो उनकी बुकिंग का कोई Record नहीं मिलता है।
दरअसल हरियाणा, राजस्थान में बैठे साइबर क्रिमिनल Google पर मुंबई के होटल्स का Google Maps बनाकर अपना फोन नंबर पोस्ट करते हैं। लोग जब उस नंबर पर फोन करते हैं तो वो जिम, हॉल की बुकिंग के लिए Online Advance ले लेते हैं. लेकिन जब ग्राहक होटल पहुंचते हैं तो पता चलता है कि उस Hotel में उनकी बुकिंग ही नहीं है। कई राज्यों की पुलिस इस गिरोह के पीछे लगी हुई है और प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि Google पर पेज बनाकर इस तरह की ठगी कर रहे हैं।
ALSO READ: KYC के बाद 5G नेटवर्क अपग्रेड के नाम पर लोगों को शिकार बना रहे साइबर ठग, आप भी हो जाये सतर्क
ऐसे बचें साइबर ठगों से
– किसी भी होटल या Resort की बुकिंग गूगल सर्च कर नहीं करें।
– Resort की बुकिंग के लिए उस होटल के Official Website पर जाएं।
– आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संबंधित शहर के Hotel का नंबर लें और उनसे बात करें।
– किसी भी Unknown Call, एसएमएस या ई मेल पर भरोसा नहीं करें।
– जिस शहर में आप Hotel Booking कराना चाहते हैं तो वहां के पर्यटन विभाग की Website पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं।
– किसी भी Unknown Link पर क्लिक नहीं करें और पेमेंट न करें।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube