FB पर सेक्सुअल ब्लैकमेलिंग से परेशान बेंगलुरु के युवक ने की आत्महत्या, कहीं आप भी न हो जाएं Sextortion के शिकार

The420.in
3 Min Read

एक्सटॉर्शन यानी जबरन वसूली से हर कोई परिचित हैं, लेकिन क्या आप सेक्सटॉर्शन (Sextortion) के बारे में जानते हैं? साइबर क्रिमनल आजकल लोगों को सेक्सुअल ब्लैकमेलिंग करके ठग रहे हैं। आपको यह बात अजीब लग सकती है, लेकिन ये सच है। हाल ही में बेंगलुरु में इसका एक मामला सामने आया है। पुलिस ने जबरन वसूली और साइबर अपराध का एक चौंकाने वाला मामला उजागर किया है। साइबर अपराधियों के एक समूह द्वारा ब्लैकमेल किए जाने के बाद 23 मार्च को एक 26 वर्षीय एमबीए ग्रेजुएट और आइएएस की तैयारी कर रहे युवक ने आत्महत्या कर ली। शुरुआत में पुलिस आत्महत्या का कारण नहीं जान पाई और अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया। हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो हाल ही में पता चला कि है साइबर अपराध का शिकार होने के कारण युवक ने आत्महत्या कर लिया था।

अजनबी लड़की से दोस्ती पड़ी भारी

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार,पीड़ित को साइबर अपराधियों द्वारा फेसबुक के माध्यम से ब्लैकमेल किया गया था। युवक ने कथित तौर पर फेसबुक पर नेहा शर्मा नाम की एक अजनबी लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार किया। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आए और वीडियो कॉल करने लगे। कॉल के दौरान,शर्मा न्यूड हो जाती थी और युवक को भी ऐसा करने को कहती थी। वीडियो रिकॉर्डिंग की बात से अंजान युवक उसकी बातों में फंस गया।

न्यूड फोटोज दोस्तों में वायरल करने की धमकी दी

इसके बाद, नेहा शर्मा और अन्य साइबर अपराधियों के एक समूह ने युवक को धमकाना शुरू कर दिया और पैसे मांगने लगे। उन्होंने ऐसा नहीं करने पर उसका न्यूड फोटोज दोस्तों में वायरल करने की धमकी दी। खबरों के अनुसार, गिरोह ने युवक से 36,000 रुपये ठगे।

क्या होता है सेक्सटॉर्शन?

कई बार यूजर्स किसी पॉर्न, डेटिंग या किसी ऐसी साइट को पर चले जाते हैं, जो सिक्योर नहीं होता। हैकर सॉफ्टवेयर की मदद से सर्फिंग डिटेल का डिटेल निकाल लेते हैं। इसके बाद वे यूजर्स का नंबर,ईमेल आईडी और सोशल मीडिया अकाउंट का डिटेल की जानकारी जुटाते हैं। फिर वे उनको ब्लैकमेल करते हैं और लोगों को ठगते हैं। नाबालिग लड़के-लड़कियों को सबसे ज्यादा निशाना बनाते हैं।

Stay Connected

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *