Connect with us

क्राइम

बजाज फाइनेंस का कर्मचारी बनकर दुकानदार को साइबर ठग ने लगाया पांच लाख का चूना

Published

on

दुकानदार से वीडियो कॉल (Video Call) करते ही साइबर ठग (Cyber Criminal) ने साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगी के बाद दुकानदार ने बैंक में फोन करके अपने खाते को सील करवा दिया है। बता दें कि दुकानदार ने अपनी बेटी का दूसरे साल बीएससी कंप्यूटर साइंस (BSC Computer Science) में एडमिशन कराने के लिए बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) से लोन लिया था। पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया है।

ये है पूरा मामला
हरियाणा (Haryana) के बल्लभगढ़ (Ballabhgarh) स्थित गांव छांयसा के रहने वाले मनोज ने बताया कि गांव में उनकी एक परचून की दुकान है। उनका कैनरा बैंक में एक खाता है। उन्हें उनकी बेटी का दूसरे वर्ष बीएससी कंप्यूटर साइंस में दाखिला करना था। इसके लिए उनके पास करीब दो से ढाई लाख रुपये थे। अगर वो इन पैसों को दाखिले में इस्तेमाल कर लेते हैं तो उनके परिवार को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता। इसलिए उन्होंने बजाज फाइनेंस से पांच मार्च को तीन लाख 86 हजार रुपये के लोन के लिए अप्लाई किया था।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

इसी सिलसिले में लोन पास होने के बाद उनके पास सात मार्च को फाइनेंस कंपनी की तरफ से फोन आया कि दो अप्रैल को उनकी पहली ईएमआई कटेगी। जिसके लिए इलेक्ट्रॉनिक स्पोर्ट्स लीग (ESL) की प्रक्रिया को उन्हें पूरा करना होगा। वीडियो कॉल के जरिए साइबर ठग ने दुकानदार से ईएसएल पर साइन अप करने के लिए कहा। जिस पर बटन को दबाते ही दुकानदार के खाते से करीब पांच लाख रुपये गायब हो गए। इसकी सूचना उन्होंने साइबर पुलिस को सूचना दी। उसके साथ ही जब उन्होंने अपने खाते को सील करने के लिए बैंक में फोन किया तो उन्हें पता चला कि उनके खाते से 70 हजार 980 रुपये और भी कटे हैं। बाद में उन्हें समझ आया कि बजाज फाइनेंस का कर्मचारी बनकर उनके खाते से साइबर ठग ने पांच लाख 70 हजार रुपये की ठगी कर ली।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading