क्राइम
AI Cyber Comics: उत्तराखंड पुलिस साइबर कॉमिक्स से क्राइम करेगी कंट्रोल, देश में पहली बार AI का होगा इस्तेमाल, जानें क्या होगा खास
साइबर हैकरों के लिए एआई वरदान साबित हो रहा है। इस सॉफ्टवेयर के जरिये ठगी के मामले सामने आने लगे हैं। साइबर ठग एआई के जरिये लोगों की आवाज का क्लोन तैयार कर रहे हैं। इतना ही नहीं, कई तरह के मैसेज, क्यू आर कोड, और तरह-तरह के प्रलोभन देकर लोगों को ठगते आए हैं। ऐसे मामले सामने आने के बाद अब उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) भी एक्टिव हो गई है। और लोगों को भी जागरूक करने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। पुलिस साइबर फ्रॉड (cyber fraud) को लेकर अब उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स (cyber comics) और एआई के जरिये काल्पनिक चरित्र माध्यम से रोमांचित रूप में लोगों को जागरूक करेगी। साइबर फ्रॉड (cyber fraud) से अवेयर करने में मदद करेंगे कार्टून कैरेक्टर। जानिए कैसे.
# cyber comic # साइबर जागरूकता का AI अवतार सुपर कॉप चक्रेश" series -3"@uttarakhandcops pic.twitter.com/HtlliQ0mqJ
— Cyber Crime Police Station, Uttarakhand (@UKCyberPolice) September 11, 2023
जानिए कैसे ‘साइबर कॉमिक्स’ से क्राइम कंट्रोल करेगी पुलिस
साइबर अपराधों से बचने के लिए अब उत्तराखंड पुलिस ने एक नया तरीका अपनाया है जो साइबर अपराधों से बचने के लिए आपको अवेयर तो करेगा इसके साथ ही, यह काफी आकर्षक भी होगा। क्योंकि अक्सर लोगों को कार्टून कैरेक्टर काफी पसंद आते हैं जिसका प्रभाव ज्यादा पड़ता है। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर उत्तराखंड पुलिस ने साइबर फ्रॉड (cyber fraud) को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Uttarakhand Cyber Comics and Artificial Intelligence) को टूल के रूप में उपयोग करते हुए साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिए यह अभियान शुरू किया है।
ALSO READ: साइबर ठगों ने जालंधर के उद्योगपति की पत्नी से की लाखों की ठगी, तरीका जान हैरान हो जाएंगे आप
इन कॉमिक्स में काल्पनिक चरित्रों की अलग-अलग कहानियां होंगी। यह कहानी साइबर ठगी से जुड़ी होंगी। इसमें काल्पनिक चरित्र सुपर कॉप चक्रेश होगा। इस कॉमिक्स की कहानियों के माध्यम से बताया जाएगा कि व्यक्ति के साइबर ठगी होने के बाद पुलिस किस तरह से अपराधियों को पकड़ती है।
ALSO READ: Cyber Fraud: नोएडा में कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर लगाया लाखों का चूना, जांच में जुटी पुलिस
जागरूक करने में AI टेक्नोलॉजी का होगा इस्तेमाल
उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स AI का इस्तेमाल कर लोगों में जागरूकता बढ़ाने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। कॉमिक्स की कहानियों को बेहद खास तरह से तैयार किया जाएगा। जिसे हर उम्र के लोग देख सकेंगे। इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉम, व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube