Connect with us

क्राइम

आगरा में हैलो गैंग पर फिर कार्रवाई, सात गिरफ्तार, कई राज्यों में फैला था जाल

Published

on

आगरा साइबर सेल और पिढौरा पुलिस ने एक बार फिर हैलो गैंग पर कार्रवाई करते हुए इसके एक सरगना समेत सात गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक फरार होने में कामयाब रहा। इन पर आगरा के बीहड क्षेत्रों में सक्रिय होकर दूसरे राज्यों के लोगों को जॉब, स्पा सर्विसिस, फ्रेन्डशिप क्लब, वर्क फ्रॉम होम / पार्ट टाइम जॉब , पर्सनल लोन,सरकारी योजना, रिवार्ड प्वाइन्ट को कैश कराने, इंटरनेट के बिल में छूट दिलाने आदि का लालच देकर बडे पैमाने पर ऑनलाइन ठगी करने का आरोप है। इनके पास से 38 मोबाइल फोन और 35 फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए हैं।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए साइबर अपराधियों महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान,बिहार ,हिमाचल-प्रदेश,दिल्ली,हरियाणा और पंजाब सहित अन्य राज्यों में वर्क फ्रॉम होम और पार्ट टाइम जॉब,स्पा सर्विस के नाम पर लालच देकर लोगों को ठगते थे। इसके लिए रेंट पर पर बैंक खाते लेते हैं । गैंग के सदस्य कॉल करने के लिए फर्जी सिमकार्ड का इस्तेमाल करते हैं जोकि गुजरात, महाराष्ट्रा आदि जगहो के नाम पतों पर होती है । यह गैंग पहले 399/-रुपये से लेकर 3500/-रुपये का पैकेज का लोगों को ऑफर देता है। इसके बाद उनसे रजिस्ट्रेशन आदि के नाम पर धीरे-धीरे रुपये ठग लेते हैं।

पुलिस ने बताया कि यह गैंग सोशल साइटस, दैनिक समाचार पत्रों, Just dial, Facebook, OLX, Locanto, Google आदि अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर पेड-एडवर्टाइजमेंट देकर लोगों को जॉब स्पा सर्विसिस,फ्रेन्डशिप क्लब आदि के नाम पर ठगता है। गिरफ्तार अभियुक्तों में गैंग का सरगना कीर्तिराम उर्फ गिरजाशंकर उर्फ नेकसिया, पवन, बन्टू, रामवीर, कैशव, प्रेमवीर और रन सिंह शामिल हैं। फरार अभियुक्त का नाम रामकरन है। इनके पास से एक लैपटॉप, 38 मोबाइल फोन, 35 फर्जी सिम कार्ड, चार एटीएम, एक कार और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।