नोएडा में हल्दीराम के बाद मिठास पर साइबर अटैक, 5 साल का डेटा डिलीट

Sunil Maurya
4 Min Read

नोएडा में हल्दीराम (Haldiram) के बाद अब मिठास स्वीट्स (Mithaas Sweets) पर साइबर अटैक (Ransomware Attack) हुआ है। इस साइबर अटैक में मिठास कंपनी के मार्केटिंग और बिजनेस से संबंधित सभी डेटा को हैक कर लिया गया है। डेटा हैक करने के बाद एक ईमेल के जरिए साइबर फिरौती ( Cyber Ransom) मांगी गई। लेकिन कंपनी की तरफ से साइबर फिरौती को लेकर आगे कोई बात नहीं की गई। इस मामले में अब मिठास कंपनी के डायरेक्टर (आईटी) सुमित चौधरी की तरफ से नोएडा में साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

22 अगस्त की दोपहर में हुआ साइबर अटैक

Ransomware attack on Haldirams server in Noida sector 62. Hackers are demanding huge money to unlock data.
Ransomware attack on Mithaas Sweets & Resturents Noida

साइबर अटैक का ये मामला 22 अगस्त का है। दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच के बीच नोएडा सेक्टर-63 स्थित मिठास स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट ऑफिस में साइबर अटैक हुआ था। कंपनी का सर्वर अचानक बंद हो गया और कंप्यूटर स्क्रीन पर एक मैसेज फ्लैश होने लगा। साइबर क्रिमिनल की तरफ से कंपनी का सभी डेटा हैक कर संपर्क करने के लिए स्क्रीन पर एक ईमेल आईडी भेजी गई। इस ईमेल पर कॉन्टैक्ट कर डेटा को फिर से रिकवर करने के लिए साइबर फिरौती की डिमांड की गई। हालांकि, मिठास कंपनी के आईटी हेड की तरफ से कोई संपर्क नहीं किया गया। इस बारे में कंपनी के आईटी डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारी ने बताया कि साइबर अटैक करने वालों से संपर्क करते तो करोड़ों के बिटक्वाइन (BitCoin) की डिमांड करते। इसलिए ये फैसला लिया गया कि जो डेटा डिलीट हो गए हैं उन्हें अब छोड़ देना ही सही है।

ये हुआ नुकसान : डेटा से फेस्टिव सीजन में मिठाई बिक्री में मिलती मदद

मिठास स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट के नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में कुल 12 आउटलेट्स हैं। साइबर अटैक से कंपनी के पिछले 5 साल का डेटा गायब हो गया। इस डेटा में बिलिंग से लेकर किस मिठाई की कौन से महीने में बिक्री हुई..उसकी डिटेल थी। यानी फेस्टिव सीजन के लिए ये डेटा काफी खास होता। कंपनी के सीनियर अधिकारी ने बताया कि 5 साल के डेटा से हमारी टीम एनालिसिस करती है कि किस फेस्टिव सीजन में किस तरह की मिठाई की ज्यादा डिमांड होती है। उसी डेटा के आधार पर आगे काम होता था। लेकिन डेटा गायब हो जाने से अब थोड़ी दिक्कत आएगी लेकिन कोई फिलहाल कोई फाइनैंशियल नुकसान नहीं हुआ है।

हल्दीराम के बाद मिठास, अब आगे कौन?

साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि जून से लेकर कई महीने तक साइबर क्रिमिनल ने दुनिया भर के कई फूड आउटलेट्स के डेटा को हैक किया है। 250 से ज्यादा फूड्स आउटलेट्स पर अटैक की बात सामने आ चुकी है। इसमें इंडिया के भी कई बड़ी कंपनियां हैं। लेकिन कई कंपनियों ने अभी तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। हालांकि, डार्क नेट पर इनके डेटा को दिखाया जा रहा है। इससे पहले जून में नोएडा के हल्दीराम कंपनी पर देर रात में साइबर अटैक हुआ था। इस मामले में साइबर फिरौती भी मांगी गई थी।

Stay Connected

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *