गाजियाबाद के बाद नोएडा में भी एटीएम हैक कर निकाले Rs 9.60 लाख, MITM अटैक का अंदेशा

गाजियाबाद के बाद नोएडा में भी एटीएम हैक कर निकाले Rs 9.60 लाख, MITM अटैक का अंदेशा

The420.in
2 Min Read

एटीएम में भरे लाखों रुपये को चुराना आसान नहीं है। इसलिए पहले चोर एटीएम को ही उखाड़ ले जाते थे। लेकिन अब साइबर क्रिमिनल एटीएम को ही हैक कर रहे हैं। एटीएम हैक कर लाखों या फिर करोड़ों रुपये निकालने के मामले अब एनसीआर में भी बढ़ने लगे हैं। गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में साइबर क्रिमिनल ने एक्सिस बैंक एटीएम को हैक कर 9.60 लाख रुपये चुरा लिए। इससे पहले गाजियाबाद के नंदग्राम स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से ही 17.5 लाख रुपये निकाले गए गए थे। जिसकी जांच अभी चल रही है।

नोएडा की घटना थाना फेज-3 इलाके की है। यहां सेक्टर-65 स्थित बहलोलपुर में एक्सिस बैंक का एटीएम है। इस मामले में एक प्राइवेट एजेंसी के एडवोकेट शहजाद अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 8 मई की रात में किसी संदिग्ध ने एटीएम के ऊपरी हिस्से को मास्टर चाबी से खोल लिया था। इसके बाद किसी मलवेयर यानी वायरस के जरिए एटीएम को हैक कर लिया गया था। इसके कुछ देर बाद ही मशीन से ऑटोमेटिक कैश निकलने लगा था। एटीएम से 500-500 रुपये के कुल 1920 नोट निकले थे। इस मामले में पुलिस ने 28 जून को साइबर क्राइम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

बता दें कि इससे पहले वेस्ट बंगाल के कई शहरों में इसी पैटर्न पर कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि इसे MITM यानी मैन इन द मिडिल अटैक के जरिए अंजाम दिया जा रहा है। इसे अंजाम देने के लिए उज्बेकिस्तान की एक खास डिवाइस की मदद ली जा रही है। जिसे एटीएम ब्लैक बॉक्स भी कह रहे हैं। इस डिवाइस के जरिए साइबर क्रिमिनल एटीएम और बैंक सर्वर के बीच के केबल से जुड़ जाते हैं और फिर कमांड अपने हाथ में ले लेते हैं। इसी के जरिए एटीएम को कमांड देकर कैश निकाल लेते हैं।

Follow The420.in on FacebookTwitterLinkedInInstagramYouTube & Telegram

Stay Connected

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *