Tech Talk
एडीजी साइबर क्राइम विनोद कुमार सिंह ने आकाशवाणी लखनऊ पर साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताए

आज, 22 दिसंबर 2024, अपर पुलिस महानिदेशक (साइबर क्राइम), उत्तर प्रदेश श्री विनोद कुमार सिंह ने प्रसार भारती आकाशवाणी लखनऊ के “गुड मॉर्निंग लखनऊ” कार्यक्रम में “साइबर क्राइम और उससे बचने के उपाय” विषय पर चर्चा की। इस विशेष कार्यक्रम में एडीजी महोदय ने साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता को सबसे महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने साइबर अपराध के दो प्रमुख कारण—लालच और भय—को रेखांकित करते हुए लोगों को ऐसे कॉल्स और संदेशों से सतर्क रहने की सलाह दी जो अनजान स्रोतों से आते हैं। श्री सिंह ने “रुको, सोचो, और फिर कार्रवाई करो” का मूल मंत्र अपनाने की अपील की, ताकि आम लोग साइबर अपराधियों के झांसे में न आएं।
ALSO READ : Call for Papers on AI/ML in Predictive Policing and Digital Forensics for FutureCrime Summit 2025
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और अन्य हितधारकों के प्रयासों की भी सराहना की, जो साइबर अपराध से निपटने और लोगों को जागरूक करने के लिए सक्रिय हैं।
श्री सिंह ने कहा कि साइबर अपराध को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका सतर्कता और जागरूकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे बैंकिंग और व्यक्तिगत जानकारी साझा करते समय पूरी सावधानी बरतें। साथ ही, उन्होंने फिशिंग ईमेल्स, फर्जी ऑफर्स, और धोखाधड़ी वाले ऐप्स से बचने के लिए सतर्क रहने पर जोर दिया।
एडीजी ने जागरूकता कार्यक्रमों और तकनीकी पहल की आवश्यकता को दोहराते हुए साइबर अपराधों से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया। कार्यक्रम ने श्रोताओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और उन्हें सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया।