क्राइम
Aadhaar card fraud: होटल बुकिंग के समय देते हैं आधार कार्ड? आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली
देश में साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में जागरुकता बेहद जरूरी है। अगर आप भी होटल बुकिंग या किसी दूसरी सर्विस के लिए आप अपना आधार कार्ड (Aadhaar card) शेयर कर देते हैं, तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। आपकी ये गलती आपके बैंक आउंट खाली करा सकती हैं। साथ ही साइबर अपराधी (cyber criminals) आपके साथ दूसरे कई और फ्रॉड भी कर सकते हैं।
साइबर ठग आधार कार्ड के जरिए कई तरीकों से आपके साथ फ्रॉड कर सकते हैं। बता दें, आपके आधार कार्ड में आपका बायोमेट्रिक और पर्सनल डिटेल (Biometric And Personal Details) होती हैं। इसके साथ ही आधार कार्ड बैंकिंग और पर्सनल फाइनेंस (Personal Finance) से जुड़ी सभी चीजों से कनेक्ट होता है। जिसका फायदा साइबर अपराधी उठाकर आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) को खाली कर सकते हैं।
Masked Aadhaar Card ऐसे करता है आपकी सुरक्षा
साइबर ठगी से बचने के लिए आप मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) जो दिखने में सामान्य आधार कार्ड की तरह ही दिखाई देता है, लेकिन इस आधार कार्ड में 12 डिजिट के न्यूमेरिक कोड की जगह लास्ट के 4 डिजिट ही दिखाई देते हैं। ऐसे में साइबर फ्रॉड (cyber fraud) कभी भी आपका पूरा आधार कार्ड नंबर नहीं जान पाते। मास्क्ड आधार कार्ड को Maadhaar App से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
Masked Aadhaar Card डाउनलोड कैसे करें?
– मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in पर विजिट करें।
– इसके बाद मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) डाउनलोड करने के लिए लॉगिन करें।
– अब अपना आधार संख्या और फिर कैप्चा कोड (captcha code) दर्ज करें इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
– ओटीपी (OTP) आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर (mobile number) पर भेजा जाएगा।
– इसके बाद OTP दर्ज करें और लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें।
– इसके बाद Service सेक्शन पर जाएं और Download Aadhaar पर क्लिक करें।
फिर अपने Review Demographic Data सेक्शन पर जाएं और मास्क्ड आधार डाउनलोड करें।