Connect with us

Cyber Crime

Matrimonial वेबसाइट बने साइबर अपराधियों का अड्डा ! फ़तेहपुर पुलिस ने किया Gang का भंडाफोड़

Published

on

मैट्रिमोनियल साइट्स भी साइबर ठगी का अड्डा बन गए हैं। फतेहपुर साइबर क्राइम पुलिस ने एक गैंग का पर्दाफाश किया,जो जीवनसाथी, शादी.कॉम जैसी मैट्रिमोनियल साइट्स की मदद से भोली-भाली युवतियों से ठगी करता था। फतेहपुर साइबर क्राइम पुलिस ने रविवार (25 अगस्त) को मैट्रिमोनियल साइट्स से शादी,ट्रांसफर और नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी के आरोप में लखनऊ से एक शख्स को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शख्स की उम्र करीब 23 साल है। उसका नाम विकास कुमार सिंह है। वह लखनऊ के राजाजीपरुम थाना के शिवपुरी कालोनी के रहने वाला है।

पुलिस की प्रेस रिलीज के अनुसार विकास से साल 2024 में 5 लाख रुपये की ठगी का सत्यापन हुआ है। आरोपी शख्स ने जीवनसाथी, शादी.कॉम जैसी मैट्रिमोनियल साइट्स पर आईडी बनाए थे। इसके अलावा वह सोशल मीडिया साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर युवतियों के संपर्क में आता था। वह खुद को पुलिस मुख्यालय पर कंप्यूटर ऑपरेटर बताता था।

LSO READ: FCRF Launches ‘Cyber Safe Uttar Pradesh’ Initiative to Combat Rising Cyber Crime

वह फर्जी स्मार्ट कार्ड और परिचय पत्र भेजकर युवतियों का विश्वास जीतता था। बातचीत आगे बढ़ने पर वरिष्ठ अधिकारियों से खुद की पहचान बताता था। इसके बाद वह शादी, ट्रांसफर और नौकरी के नाम पर ऑनलाइन रुपया मंगाकर ठगी को अंजाम देता था।

शख्स के पास से 2 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस 2 एटीएम, रेलवे का आई कार्ड और एक स्मार्ट फोन बरामद किया गया। उसके खिलाफ सीतापुर के रामकोट थाना में आईटी एक्ट,फतेहपुर साइबर क्राइम थाना में आईटी एक्ट और गोंडा थाना में एक केस दर्ज था।

Follow The420.in on

 TelegramFacebookTwitterLinkedInInstagram and YouTube

Continue Reading