क्राइम
नवादा पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग कर साइबर ठगी करने वाले 4 शातिरों को किया अरेस्ट
फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग कर लोगों के साथ ठगी करने वाले 4 अपराधियों को नवादा पुलिस (Nawada Police) ने गिरफ्तार किया है। यह साइबर ठग नये तरीके से फ्रॉड करते थे। इस मामले में पुलिस (Police) ने भारी मात्रा में साइबर फ्रॉड (cyber fraud) करने में कई सामान भी बरामद किया है।
ALSO READ: Join the Movement: Future Crime Research Foundation Launches State Chapters to Build a Cyber-Safe India
CLICK THIS LINK TO BECOME DOMAIN LEAD
4 शातिर साइबर ठग गिरफ्तार
नवादा एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि 4 मार्च को साइबर थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर 2023 से लेकर 28 जनवरी 2024 तक उनके खाते (Account) से कुल 158700 की सीएसपी से निकासी की गई है। इसके आधार पर थाने में शिकायत दर्ज हुई, जिसके बाद छानबीन शुरू की गई।
ALSO READ: Join the Movement: Future Crime Research Foundation Launches State Chapters to Build a Cyber-Safe India
CLICK THIS LINK TO BECOME A FUTURE CRIME WARRIOR
गिरफ्तार अपराधियों में नौलेश कुमार उम्र 26, अनिल कुमार 27 वर्ष, राजकुमार उम्र 22 वर्ष, रामबाबू कुमार उम्र 33 वर्ष शामिल है। सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ये सामान भी बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 3 चेक बुक, तीन पासबुक, 13 एटीएम कार्ड, 5 ओटीजी मशीन, 24 सिम कार्ड, 3 पेन ड्राइव, 4 फिंगर स्कैनर मशीन, 1 स्टैंप मेकिंग मशीन, 255 नकली फिंगर प्रिंट व दो लाख कैश बरामद किया गया है।