क्राइम
दिल्ली में सेक्सटॉर्शन गैंग ने 71 साल के डॉक्टर को जाल में फंसाकर ऐंठ लिए 9 लाख रुपए, जानें क्या है पूरा मामला
अगर आपके पास भी किसी अनजान नंबर से वीडियो कॉल (video call) की जाती है तो ऐसे में अलर्ट हो जाएं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सेक्सटॉर्शन रैकेट (Sextortion Racket) चलाने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने राजस्थान से दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्यों ने 71 साल के एक डॉक्टर को अपने जाल में फंसा लिया और फिर ब्लैकमेल करने लगे। साइबर अपराधियों ने डॉक्टर से लगभग 9 लाख रुपये एक सेक्सटॉर्शन के तहत वसूल लिए।
ALSO READ: एक ‘OK’ आपका अकाउंट कर सकता है खाली, ऐप डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें ये बातें
जानकारी के अनुसार, डॉक्टर के पास आधी रात को एक वीडियो कॉल आयी। डॉक्टर को लगा कि कोई मरीज इमरजेंसी के हालत में मदद के लिए उन्हें कॉल कर रहा है। यह सोच कर जब डॉक्टर ने कॉल रिसीव किया तो पाया कि दूसरी तरफ एक महिला आपत्तिजनक स्थिति में है। इसके बाद साइबर अपराधियों (cyber criminals) ने इस वाकये को रिकॉर्ड कर लिया और बाद में ब्लैकमेल करने लगे। ठगों ने डॉक्टर से लगभग 9 लाख रुपये एक सेक्सटॉर्शन (sextortion) के तहत ऐंठ लिए।
साइबर अपराधियों (cyber criminals) से लंबे समय तक परेशानी झेलने के बाद डॉक्टर ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद पुलिस ने राजस्थान से दो भाइयों को अरेस्ट किया है। पुलिस को सेक्सटॉर्शन रैकेट (sextortion racket) चलाने वाले लोगों पर उसी प्लेबुक का उपयोग करके 25 और अन्य लोगों को ब्लैकमेल करने का संदेह है।
सेक्सटॉर्शन (Sextortion) क्या होता है?
साइबर ठग आजकल लोगों से सेक्सुअल ब्लैकमेलिंग (sexual blackmailing) यानी सेक्सटॉर्शन से वसूली कर रहे हैं। वीडियो कॉल के जरिए किसी की सेक्स गतिविधियों या न्यूड फोटो (Nude Photos} को रिकॉर्ड करके उसके जरिए ब्लैकमेल करने को सेक्सटॉर्शन (Sextortion) कहते हैं। इसके मामले देशभर में बढ़ रहे हैं।
बचने के उपाय
- न्यूड वीडियो दिखाने वाला कोई भी एप डाउनलोड न करें।
- अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) हर जगह शेयर ना करें।
- मोबाइल नंबर पर हमेशा डीएनडी एक्टिवेट (DND Activate) करके रखें।
- अजनबी लोगों से चैट करते समय सावधानी बरतें।
- यदि कॉल अनजान है, तो रिसीव न करें।
- सेक्सटॉर्शन का शिकार हो जाने के बाद स्थानीय थाना और साइबर सेल में शिकायत दर्ज करें।
- ठगी होने पर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर संपर्क करें।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube