क्राइम
आधार कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए किया फोन, फिर युवती के साथ जानिए क्या हुआ
Noida में रहने वाली एक युवती के पास साइबर क्रिमिनल्स ने फोन कर आधार कार्ड पर घर का एड्रेस बदलने के लिए कहा और मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड (App Download )कर दिया। इसके बाद युवती का Account खाली हो गया और साथ में ही साइबर क्रिमिनल्स के नंबर युवती के मोबाइल पर डायवर्ट कर दिया। इससे परेशान युवती ने नोएडा के कोतवाली सेक्टर 113 में मुकदमा दर्ज कराया है।
आधार कार्ड अपडेशन सेंटर सर्च किया था युवती ने और फंस गई जाल में
नोएडा के सेक्टर 78 स्थित एक Society में रहने वाली मुनमुन भट्टाचार्य के आधार कार्ड पर घर का एड्रेस बदलवाना था। इसके लिए उसने Internet पर आधार कार्ड अपडेशन सेंटर (Aadhar Card Updation Centre) सर्च किया था। इसके कुछ देर बाद ही एक युवक का मुनमुन के पास फोन आया और उसने खुद को आधार कार्ड अपडेशन सेंटर का कर्मचारी बताया। आरोपी ने मुनमुन से कहा कि वह घर बैठे ही एड्रेस चेंज कर देगा।
इसके लिए उसने मुनमुन भट्टाचार्य से आधार कार्ड और बैंक संबंधी जानकारी मांगी। इसके कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर Avval Desk App डाउनलोड कर दिया। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद मुनमुन के मोबाइल का Remote Access साइबर क्रिमिनल्स के पास चला गया और उसने कुछ देर में ही खाता खाली करते हुए 50 हजार रुपए निकाल लिए। इतना ही नहीं साइबर क्रिमिनल्स ने मुनमुन के मोबाइल पर कई साइबर जालसाजों के नंबर डाइवर्ट कर दिए। इससे युवती काफी परेशान हो गई और पुलिस से शिकायत की। नोएडा के Additional DCP मनीष मिश्रा का कहना है कि इस मामले में कोतवाली सेक्टर 113 में FIR दर्ज की गई है और जिस नंबर से युक्ति को फोन आया था। उसे नंबर की जांच की जा रही है।
हमेशा रखें इन बातों का ध्यान
– किसी भी अनजान शख्स को अपनी खाते और किसी एड्रेस प्रूफ आदि की जानकारी ना दें।
– फोन पर बात करते हुए किसी भी व्यक्ति के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं करें। साइबर जालसाज आपसे रिमोट एप डाउनलोड कर कर आपके मोबाइल का एक्सेस ले लेंगे और आपका खाता खाली हो जाएगा।
– किसी भी जानकारी या सामान खरीदने के लिए इंटरनेट पर सर्च करने के दौरान सावधानी बरतें और उसे कंपनी के वेबसाइट पर जाकर उसकी जानकारी या कांटेक्ट नंबर प्राप्त करें।
– साइबर क्राइम होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत कॉल करें।