Connect with us

क्राइम

Scam: ‘लाइक करो पैसा कमाओ’ बोलकर लगाया 77 लाख चूना, जानें साइबर ठगी का नया तरीका

Published

on

Scam: 'लाइक करो पैसा कमाओ' बोलकर लगाया 77 लाख चूना, जानें साइबर ठगी का नया तरीका

साइबर ठगी और ऑनलाइन जॉब स्कैम (online job scams) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आम लोग स्कैमर्स (scammers) के जाल में फंस रहे हैं और लाखों रुपये गंवा रहे हैं। साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें नागपुर के 56 वर्षीय व्यक्ति को जालसाजी का शिकार बनाया गया है और 77 लाख रुपये की साइबर ठगी (cyber fraud) को अंजाम दिया गया है।

ठगी का ये हैं मामला

नया मामला नागपुर से सामने आया है, जहां 56 वर्षीय सारिकोंडा राजू को साइबर ठगी (cyber fraud) का शिकार बनाया गया है। इस ठगी में राजू को करीब 77 लाख रुपये से हाथ धोना पड़ा है।

ALSO READ: E-Challan Scam: फर्जी ई-चालान के नाम पर लोगों को लूट रहे ठग, जानें क्या है इससे बचने का तरीका

साइबर ठगों ने पहली बार राजू से उसके टेलीग्राम अकाउंट (Telegram account) के माध्यम से संपर्क किया। इसके बाद वीडियो लाइक करके मोटी कमाई का झांसा देकर राजू को राजी किया। राजू को यूट्यूब वीडियो लाइक (YouTube Video Like) करके उसका स्क्रीनशॉट शेयर करने के लिए कहा गया।

जिसके बाद शुरुआत में राजू को कुछ पैसे भी प्राप्त हुए। इसी से प्रोत्साहित होकर राजू ने बैंक खाते का विवरण (Bank Account Details) साझा किया, यह मानते हुए कि यह वादा की गई कमाई प्राप्त करेगा। हालांकि, जो हुआ उसको देखकर राजू हैरान ही रह गया। जालसाज ने राजू के बैंक खाते (Bank Account) की जानकारी मिलते ही अनधिकृत लेनदेन शुरू कर दिया और उसके खाते से बड़ी रकम निकाल ली।

ALSO READ: देश में बन रहा एक नया जामताड़ा: 1 साल में जॉब लिंक झांसा देकर करीब 800 लोगों से ठगी, सस्ते लोन जैसे प्रलोभन दे रहे जालसाज

ऐसे में क्या करना चाहिए ?

हमारी सलाह कहें या निवेदन, अगर जो आपको भी ऐसा मैसेज (Message) आए तो एक बार सोचिए जरूर कि कोई आपको बैठे-बिठाए बिना काम के पैसे क्यों देगा। इसके साथ ही अपने बैंक खाता की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें।

 

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading