Connect with us

क्राइम

आपके WiFi पर मंडरा रहा है साइबर अटैक का खतरा, बचाव के लिए इन तरीकों का करें इस्तेमाल

Published

on

आपके Wifi पर मंडरा रहा है साइबर अटैक का खतरा, बचाव के लिए इन तरीकों का करें इस्तेमाल

आज के समय में जैसे-जैसे साइबर अपराध बढ़ रहा हैं, वैसे-वैसे इनसे बचने के उपायों को भी बड़ी तेजी से ढूंढा जा रहा है। दुनिया भर के लिए साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) एक बड़ी परेशानी बनती जा रही है। ऐसे में इससे निपटने के लिए हमें कुछ उपाए निकालने की जरूरत है।

एक नई रिपोर्ट में यह सामने आया है कि एक चीनी हैकर्स का एक ग्रुप फेमस TP-Link राउटर्स को फर्मवेयर इम्प्लांट करके अपना शिकार बना रहा है। फ्रेमवेयर की मदद से हमलावर आसानी से किसी भी डिवाइस का पूरा कंट्रोल अपने हाथों में ले सकता है। साथ ही उसके नेटवर्क को एक्सेस भी कर सकता है।

ALSO READ: एक ‘OK’ आपका अकाउंट कर सकता है खाली, ऐप डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Check Point Research की एक रिपोर्ट में ‘केमेरो ड्रैगन’ (China State) प्रायोजित एडवांस्ड पर्सिस्टेंट थ्रेट (APT) ग्रुप के लिए जिम्मेदार लक्षित साइबर हमलों (Cyber Attack) के एक क्रम पर रोशनी डाली गई है। बता दें कि ये सभी हमले यूरोपीय विदेशी मामलों की संस्थाओं के विरोध में किए गए हैं।

जानें क्या है पूरा मामला

साइबर सुरक्षा फर्म के मुताबिक, हैकर पीड़ितों पर ‘हॉर्स शेल’ नाम से कस्टमाइज बैकडोर और अन्य अलग-अलग हानिकारक कॉम्पोनेंट वाले TP-Link Router के लिए बनाए गए फर्मवेयर इम्प्लांट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

हैकर्स ने राउटर को कैसे किया कंट्रोल

इस पर साइबर सुरक्षा कंपनी (Cyber Security Company) ने बताया कि यह पहले से तय नहीं था कि हमलावर अपने इम्प्लांट से राउटर उपकरणों को कैसे हैक कर रहे। हालांकि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हैकर्स ने पहले कमजोरियों के लिए स्कैन करके या डिफॉल्ट से आसानी से पता लगाने वाले पासवर्ड का इस्तेमाल करने वाले उपकरणों को अपना टारगेट बनाकर उसका एक्सेस लिया होगा।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि राउटर इम्प्लांट दुर्भावनापूर्ण फर्मवेयर का ‘हॉर्स शैल’ एक जटिल हिस्सा है, जो की चीनी हमलावरों की क्षमता को दर्शाता है। हम इस प्रत्यारोपण का Analysis करके हमलावरों द्वारा इस्तेमाल की जा रही रणनीति और उनकी तकनीकों से अहम जानकारी पा सकते हैं, जिससे भविष्य में इसी तरह के खतरों से आसानी से बचा जा सके।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading