Connect with us

क्राइम

WhatsApp पर इंटरनेशनल नंबरों से आ रही ठगी की कॉल, Country कोड देखते ही हो जाए अलर्ट, नहीं तो सकते हैं ठगी के शिकार

Published

on

WhatsApp पर इंटरनेशनल नंबरों से आ रही ठगी की कॉल, Country कोड देखते ही हो जाए अलर्ट, नहीं तो सकते हैं ठगी के शिकार

आज के समय में साइबर क्राइम पुलिस के लिए सिर का दर्द बन गया है. हो भी क्यों न हर दिन देश भर में करीब 100 करोड़ रुपये की ठगी हो रही है. दूर दराज बैठे ठग कॉल और हैकिंग की मदद से ही लोगों की गाढ़ी कमाई चूस रहे हैं. इनकी शिकायत करने पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन लगातार ठगों के तरीके बदलते ही लोग फंसने शुरू हो जाते हैं. अब ऐसा ही ठगों ने एक नया जाल फेंकना शुरू कर दिया है. ठग फर्जी नंबरों WhatsApp Call कर रहे हैं. इन नंबरों को ट्रेस करना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में WhatsApp पर आ रही इन कॉल्स को नजरअंदाज और ब्लॉक करना ही आपको ठगी से बचा सकता है.

ALSO READ: एक ‘OK’ आपका अकाउंट कर सकता है खाली, ऐप डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

ऐसे पहचाने ठगों का नंबर

पुलिस के पास पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेज WhatsApp पर स्कैम काॅल्स की शिकायतें आ रही है. यह कॉल भारत नहीं बल्कि दुनिया दूसरे हिस्सों से आ रही है. इसकी पहचान उनके country कोड 84, 62 या 223 से की जा सकती है.

 इनमें ज्यादातर दक्षिण पूर्वी और एशियाई देश के नंबर शामिल हैं. हालांकि अभी तक यह क्लियर नहीं हो सका है कि यह कॉल उन देशों से की जा रही है. या भारत में ही बैठा कोई ठग कॉल  के लिए इन देशों के नंबरों को इस्तेमाल कर रहा है. एक्सपर्ट्स की मानें तो यह देश से भी मुमकिन है. इसकी वजह इंटरनेशनल नंबरों को खरीदना ज्यादा मुश्किल काम नहीं होता है.

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

ऐसे करें बचाव

व्हाट्सएप पर आ रही इन काॅल्स से बचाव के लिए टेलीकाॅम कंपनियां जुटी हुई है. कंपनियां फिल्टर लेकर आई हैं, जिसका इस्तेमाल कर इन नंबरों से आने वाली काॅल्स को यूजर के पास पहुंचने से पहले ही ब्लॉक कर दिया जाए. इसके साथ ही आप भी ऐसा कर सकते हैं. भारत का कोड 91 है. अगर इसके अलावा आपको किसी दूसरे देश के कोड लगे नंबरों से काॅल आता है तो इसे उठाने में जल्दबाजी न करें. पहले इसकी अच्छे से पहचान कर लें. 91 की जगह पर 233, 82, 62 या कोई अन्य कोड देखते ही इस नंबर को उठाने की जगह पर ब्लॉक कर दें. इसे आप किसी भी तरह की ठगी से बच सकते हैं.

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading