Connect with us

क्राइम

Cyber Criminals के निशाने पर आ रहे पुलिसकर्मी, HCP के नाम पर फर्जीवाड़ा कर ठगों ने करा लिया Loan

Published

on

Cyber Criminals के निशाने पर आ रहे पुलिसकर्मी, HCP के नाम पर फर्जीवाड़ा कर ठगों ने करा लिया Loan

Cyber Criminals के निशाने पर अब आम और खास लोग क्या, अब तो Police Personal भी इनके निशाने पर आ गए हैं। जी हां ऐसा ही एक मामला Noida में आया है। जहां Cyber Criminals ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर Personal Loan से लेकर Gold Loan तक करा लिया। इस मामले में नोएडा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

Personal Loan से लेकर Gold Loan तक कराया

नोएडा के कोतवाली सेक्टर-58 के Campus में रहने वाले यातायात पुलिस में तैनात Head Constable विकास कुमार ने शिकायत की है कि साइबर जालसाजों ने उनके दस्तावेज  Pan Card, आधार कार्ड आदि का प्रयोग कर विभिन्न लोन प्रोवाइडरों से उनके नाम पर Personal Loan, Gold Loan, मुद्रा लोन, क्रेडिट कार्ड लोन आदि ले लिया। पीडि़त को इस बात की जानकारी उस वक्त हुई जब वह एक Bank से लोन की जानकारी लेने गए थे। बैंक में जब लोन के लिए पता लगाया तो जानकारी मिली कि उनका सिबिल स्कोर खराब है। इसके बाद पता चला कि उनके नाम पर कई तरह के Loan चल रहे हैं और लोन चुकाया नहीं जा रहा है। इसके बाद पीडि़त हेड कांस्टेबल ने इसकी शिकायत Police से की। कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

पुलिसकर्मी भी फंस रहे Cyber Trap में

हाल के दिनों में NCR समेत आसपास के राज्यों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें पुलिसकर्मी Cyber Criminals के जाल में फंस रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही साइबर क्रिमिनल ने एक Police Personal के खाते से 4 लाख रुपए निकाल लिए थे। इसी तरह हाल में ही Retired हुए 1 पुलिसकर्मी को पेंशन के नाम पर ठगा गया और खाते से 20 लाख रुपए से अधिक की राशि निकाल ली गई।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading