क्राइम
Cyber Crime: ऑनलाइन वर्क करने के नाम पर साइबर जालसाजों ने महिला से की 11 लाख की ठगी

साइबर जालसाजों ने Online Work के नाम पर Gurugram की एक महिला से 11 लाख रुपये की ठगी की है। ठगों ने पहले महिला को छोटा सा Investment करने को कहा था, जिसके बाद उन्होंने रिटर्न भी दे दिया। लेकिन, जैसे ही बड़ी Investment की तो ठग ने पैसे उड़ा लिए। महिला ने पुलिस को बताया कि उन्हें WhatsApp पर एक मैसेज आया था, जो कि Part Time Job Offer के लिए था।
ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
ऐसे हुई ठगी
महिला के ने बताया कि वह Work From Home के ऑप्शन की खोज कर रही थी। तभी उन्हें WhatsApp पर एक Part Time Job ऑपर का एसएमएस आया। उस वक्त साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया और कहा कि उन्हें कुछ YouTube videos लाइक करने होंगे और कुछ YouTube channels को subscribe करना होगा।
महिला को एक आरोपियों ने एक Telegram group का लिंक शेयर किया था। महिला के मुताबिक, इस ग्रुप में कई लोगों ने अपने काम और उसके बदले में मिले पैसे का Transaction Messages के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे। पहले आरोपी ने उनसे छोटी रकम का निवेश करने को कहा, जो 5 हजार रुपये था। जिसके बदले में उन्हें बढ़ाकर 6440 रुपये मिले। इस वजह से उन्होंने कंपनी पर विश्वास कर लिया। महिला ने पुलिस से कहा, इसके बाद ठगों ने उनसे 11 लाख रुपये इन्वेस्ट करने को कहा, महिला ने विश्वास करके 11 लाख रुपये इनवेस्ट कर दिए। इसके बाद ठगों ने संपर्क तोड़ दिया, कोई कॉन्टैक्ट नहीं हो सका। तब महिला ने धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस को दी।
कैसे साइबर ठगी से बचें?
– अनजान सोर्स से प्राप्त नौकरी पर विश्वास ना करें।
– Apply करने से पहले उस Company और नौकरी के बारे में ठीक तरह से जांच पड़ताल जरूर करें।
– अपने Bank Account से संबंधित जानकारी किसी से साझा न करें।
– साइबर ठगी का पता चलने पर Cyber Crime Cell Police को तुरंत सूचित कर दें।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube