Connect with us

क्राइम

Cyber Crime: क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर युवती से 14 लाख ठगे, कहीं आप भी न हो जाए शिकार

Published

on

Cyber Crime: क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर युवती से 14 लाख ठगे, कहीं आप भी न हो जाए शिकार

आज के समय जहां Technology हमारे लिए वरदान है, तो वहीं आय दिन इसके  नुकसान भी सामने आ रहे हैं। digitalization बढ़ने के साथ Cyber Crime के मामले भी तेजी से बढ़ रहे है। ऐसा ही एक साइबर ठगी का मामला उत्तराखंड से सामने आया है। जिसमें साइबर ठगों  ने Cryptocurrency का झांसा देकर Website के जरिए शिकार बनाया।  

Uttarakhand की राजधानी Dehradun से साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां ठगों ने एक युवती को Cryptocurrency का झांसा देकर 13.80 लाख रुपये उड़ा लिये। Police ने मामला एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) के नाम पर ठगे 14 लाख

Dehradun की डिस्पेंसरी रोड निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि उसे एक अनजान नंबर से WhatsApp पर Crypto  के निवेश से संबंधी एक message आया था। इसके बाद युवती ने क्रिप्टो में निवेश किया। युवती ने बताया कि उसने ऐसे कई मामले सुने थे, जिसमें लोगों क्रिप्टो में निवेश करने से मुनाफा हुआ था। यही सोचकर युवती ने शुरुआत में  कुछ रुपये जमा किए जिसमें काफी दिनों तक वेबसाइट उसे लाभ मिला। युवती ने बताया जैसे ही उसे करोड़ों की राशि दिखी, उसने वो पैसा अपने खाते में Transfer करना चाहा, लेकिन पैसे Account में नहीं आए। इसके बाद युवती को साइबर ठगों ने कॉल किया, जिसमें कहा गया कि पैसे भारतीय करेंसी (Indian currency) में जमा होंगे, जिसके लिए उसे टैक्स (Tax) भरना होगा।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

साइबर ठगों ने युवती को धीरे-धीरे अपने जाल में फंसाकर 13.80 लाख रुपये जमा करवा लिए। जब उसे समझ आया कि फ्रॉड (Fraud) हुआ है, तब तक वह लाखों रुपये (14 lakh) जमा करा चुकी थी।

साइबर थाने में मामला दर्ज

उत्तराखंड के SSP Ayush Aggarwal ने बताया कि इस केस साइबर को पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है। युवती को उन्होंने आश्वस्त किया है कि सभी आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading