क्राइम
अगर आप भी कॉरपोरेट सेक्टर में करते हैं ChatGPT का इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान!

अगर आप एक कॉरपोरेट कंपनी (Corporate Company) के मालिक हैं या फिर एक कॉरपोरेट कंपनी के कर्मचारी हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। कई कॉरपोरेट कंपनियां ChatGPT के उपयोग से अपने काम को काफी आसान बनाने में जुटी हुई हैं। इन कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी तेजी से ChatGPT का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ये आपके लिए काफी नुकसानदायक भी हो सकता है।
बता दें कि इजराइल (Israel) स्थित वेंचर फर्म Team 8 की एक रिपोर्ट में एक खुलासा किया गया है कि ChatGPT जैसे जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल (Generative Artificial Intelligence Tool) का इस्तेमाल करने वाली कंपनियां अपने ग्राहक की निजी जानकारी और ट्रेड सीक्रेट (Trend Secret) को खतरे में डाल सकती हैं।
ALSO READ: बेरोजगारों के लिए Cyber Fraud का ऑनलाइन कोर्स, Scam और Porn Video बनाने की दी जा रही Training
हो सकता है साइबर अटैक
इस रिपोर्ट को ब्लूमबर्ग (Bloomberg) को दे दिया गया है। ब्लूमबर्ग न्यूज को दी गई इस रिपोर्ट में यह साफ तौर पर कहा गया है कि नए एआई चैटबॉट्स और राइटिंग टूल्स (Writing Tools) को व्यापक तौर पर इस्तेमाल करने से कंपनियां डेटा लीक (Data Leak) का शिकार बन सकती हैं। डर यह है कि हैकर्स संवेदनशील कॉर्पोरेट डिटेल (Personal Details) को एक्सेस करने के लिए या कंपनी के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई करने के लिए चैटबॉट्स को अपना शिकार बना सकते हैं। इस बात को लेकर भी चिंता जताई गई है कि अब चैटबॉट्स में फीड की गई सारी गोपनीय जानकारी का उपयोग भविष्य में AI Companies चैटबॉट को ट्रेन करने के लिए करेंगी। ऐसे में, डाटा के सुरक्षा की कोई भी पुख्ता गारंटी नहीं है।
चैटबॉट से पूछे सभी सवाल हो जाते हैं स्टोर?
Microsoft Corp. और Alphabet Inc. सहित प्रमुख टेक कंपनियां (Tech Companies) चैटबॉट्स और सर्च इंजनों (Search Engine) को और बेहतर बनाने के लिए जनरेटिव AI क्षमताओं को भी इसी से जोड़ रही हैं। इसके लिए वे यूजर्स द्वारा पुछे गए सवालों का इस्तेमाल कर रही हैं, जो उन्होंने इंटरनेट पर कंपनी से किए हैं। ऐसे में, यह माना जा रहा है कि चैटबॉट से पूछे गए सवालों को भी कहीं ना कहीं सेव किया जा रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर इन टूल्स में निजी डेटा को फीड किया जा रहा है, तो डेटा को मिटाना काफी मुश्किल हो सकता है।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube