Connect with us

क्राइम

Cyber Fraud :  ITR भरने वाले ग्राहकों को नया खतरा! स्‍कैमर्स भेज रहे ऐसा लिंक, क्लिक करते ही खाते से उड़ जाते हैं पैसे

Published

on

Cyber Fraud : ITR भरने वाले ग्राहकों को नया खतरा! स्‍कैमर्स भेज रहे ऐसा लिंक, क्लिक करते ही खाते से उड़ जाते हैं पैसे

देश में तेजी से बढ़ते डिजिटल लेनदेन और ऑनलाइन होती सेवाओं के कारण ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे है। साइबर ठग हर दिन नया तरीका अपनाकर लोगों को Online Platform पर ठग रहे हैं। इस बार नया पैंतरा खोजा है। अब वे Taxpayers अब को अपने जाल में फंसा रहे है। इससे पहले PAN और Aadhaar Card को लिंक करने के नाम पर कई बार साइबर ठगी की जा चुकी है।

जो लोग income tax के दायरे में आते हैं, ऐसे लोगों को साइबर फ्रॉर्ड निशाना बना रहे हैं। ये स्कैमर्स खाताधारकों पर जल्दी Income Tax Return भरने का दबाव बनाते है और उनसे पर्सनल डिटेल्स भी मांगते हैं। कई ऐसे मामले भी आ चुके है, जिसमें स्कैमर्स Indian Account Holders को डराते हैं कि उन्‍होंने जानकारियां अपडेट नहीं की तो उनके Account को Block कर दिया जाएगा।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

होशियार भी फंस जाएं जाल में

आपको बता दें, स्कैमर्स ग्राहकों को सबसे पहले मैसेज भेजते हैं, उसमें एक एंड्रॉयड पैकेज फाइल का लिंक होता है। इस लिंक पर क्लिक करने पर यह हुबहू बैंक के ओरिजनल ऐप की तरह ओपन होता है, जिसे देख यूजर भरोसा हो जाता हैं। जैसे ही वे अपनी बैंक अकाउंट की डिटेल इस ऐप पर डालते हैं, स्कैमर्स उनका सारा पैसा उड़ा जाते हैं। यह APK लोगों को चूना लगाने के साथ बैंक को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इस ऐप पर रिसीवर अपना Login Password, Debit Card Number, ATM PIN तक साझा कर देते हैं और जिससे उनका पूरा Banking System हैक हो जाता है।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

क्‍यों ज्‍यादा अलर्ट रहने की है जरूरत पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है। लेकिन, अब नया पैंतरा ITR से जुड़ा होने की वजह से ग्राहकों को ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। जैसा कि आप सभी जानते हैं, अभी Income Tax भरने का सीजन चल रहा है और ऐसे में यूजर्स इससे जुड़ी अधिक जानकारी जानने को लेकर उत्सुक रहते हैं। इसी का फायदा ये scammers उठाते हैं। पहले ITR Processing से जुड़ा मैसेज करते हैं और फिर मैसेज के साथ आए APK File को Download करते हैं। जिससे ग्राहक की सभी डिटेल हैकर के हाथ लग जाती

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading