Connect with us

क्राइम

वीडियो लिंक पर लाइक करना पड़ा भारी, साइबर अपराधियों ने युवती से ठगे 1.98 लाख रुपये  

Published

on

वीडियो लिंक पर लाइक करना पड़ा भारी, साइबर अपराधियों ने युवती से ठगे 1.98 लाख रुपये

साहिबाबाद: आए दिन Online Fraud करने के नए-नए तरीके सामने आते रहते हैं। हाल ही में Youtube Link को लाइक करने और Online Task Complete करने के नाम पर रुपये कमाने का लालच देकर Sahibabad निवासी युवती से पूरे 1.98 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जहां एक युवती को ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर साइबर अपराधियों ने उसके अकाउंट से पैसे किसी दुसरे अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। उसके बाद जब उन्होंने और रुपयों का मांग की तो युवती को उन पर शक हो गया, जिसके बाद उसने Cyber Cell Thane में शिकायत दर्ज कराई।

दरअसल, साहिबाबाद में Fire Station के सामने एक मनीषा नाम की युवती रहती है। उन्होंने बताया कि उनके पास Telegram पर एक Message आया था, जिसमें यूट्यूब पर एक लिंक को लाइक करने व Online Task को पूरा कर रुपये कमाने की बात कही गई थी। इसके लिए उनके पास एक ऐप का लिंक भी भेजा गया था, जिस पर उन्होंने अपनी ID Create कर ली।

इसके बाद वह धीरे-धीरे टास्क को पूरा करती गई। ऐसे में टास्क के बदले उनके अकाउंट में रकम ट्रांसफर दिखाकर लगातार झांसा दिया जाता रहा। खेल बढ़ता गया, समय के साथ ठगों ने मनीषा को Paid Benefit  का झांसा देकर अलग-अलग ट्रांजैक्शन में करीब 1.98 लाख रुपये ले लिए। लेकिन जब मनीषा ने मुनाफे की रकम मांगी तो वे टालमटल करने लगे। इसके उन्होंने मनीषा से एक बार फिर 1.58 रुपये ट्रांसफर करने के लिए बोला, जिससे उन्होंने साफ इनकार कर दिया। तब उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। इस मामले में उन्होंने साइबर सेल में शिकायत कर दी थी। इस पर पुलिस का कहना है  कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच आगे की जा रही है।

साइबर एक्सपर्ट के साइबर टिप्स

– आप ख़ुद ऑनलाइन Flight का टिकट कर सकते हैं, या फ़िर इस मामले में किसी अधिकृत एजेंट से संपर्क करें।

– Social Media के ज़रिए मिले लोगों पर तब तक भरोसा ना करें, जब तक कि physically उनकी जांच ना कर लें।

– बता दें कि Visa के लिए भी आप ख़ुद अप्लाई कर सकते हैं। यदि ऐसे में आप एजेंट की मदद लेते हैं तो पहले उसका भौतिक सत्यापन करें।

साइबर क्राइम से सुरक्षित रहने के लिए इन बातों का जरूर रखें ध्यान

– किसी भी यूट्यूब वीडियो के Discription या Comments में दिए गए लिंक पर क्लिक ना करें।

– यूट्यूब वीडियोज के जरिए कोई Software या App Download ना करें।

– ज्यादातर वीडियोज में Premiere Pro, Adobe Photoshop, Autodesk 3ds Max और AutoCAD जैसे सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। ऐसा ना करें, हमेशा लाइसेंस्ड सॉफ्टवेयर का ही प्रयोग करें या फिर उनका ऑनलाइन इस्तेमाल करें ।

Continue Reading