क्राइम
Android Mobile Malware: जामताड़ा बन रहा Sophisticated साइबर क्राइम का Hub
जामताड़ा अब अत्याधुनिक Cyber Crime के हब के रूप में विकसित हो रहा है। रांची और जामताड़ा पुलिस ने Joint Operation में Android Phone के फेक एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर Phishing करने वाले एक जालसाज को जामताड़ा से Arrest किया है। इस तरह के अत्याधुनिक साइबर फ्रॉड के तहत HDFC Internet Banking का फेक ऐप दूसरे के मोबाइल में Install कर किया जाता था। तो आइए हम बताते हैं इस अत्याधुनिक Cyber Crime के बारे में।
ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
Fake App फोन में इंस्टॉल कर हो रही थी ठगी
झारखंड पुलिस को हाल के दिनों में बड़े पैमाने पर शिकायत मिल रही थी कि HDFC Bank के केवाईसी अपडेट करने के नाम पर Phishing URL भेज कर ठगी की जा रही है। इसके बाद रांची और जामताड़ा पुलिस ने मिलकर मामले की जांच की तो पता चला कि HDFC Bank के केवाईसी अपडेट करने के लिए खाताधारकों को इंटरनेट बैंकिंग के Android Application का फेक एप्लीकेशन से संबंधित एक Phishing URL भेजी जा रही थी ।
साइबर क्रिमिनल इस तरह से बैंक के खाताधारकों को SMS भेज रहे थे। Dear User Your HDFC A/C has been blocked, plz update your PAN Card Install apps/HDFCKYC.apk.
जब कस्टमर इस Link पर क्लिक करते थे तो एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग का Fake App उनके फोन में इंस्टॉल हो जाता था और जब लोग उस ऐप को खोलते थे तो Cyber Criminals के पास उनका डाटा चला जाता था । इसके बाद रांची और जामताड़ा पुलिस ने Joint Operation चलाकर जामताड़ा जिले से एक साइबर क्रिमिनल रामबाबू मंडल को Arrest किया।
बचने के तरीके
– किसी Unknown Mobile Number से कॉल आने पर अपनी कोई प्राइवेट जानकारी साझा नहीं करें।
– किसी भी अज्ञात नंबर से आए SMS या Link पर क्लिक ना करें।
– Google Play Store का प्रयोग करने से पहले Google Play Protect की सुविधा का इस्तेमाल करें और बैंक से संबंधित किसी भी Application पर संदेह होने पर नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क करें।
– Internet Search Engine, Google Ads और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिए गए Customer Care Number पर भरोसा ना करें, कस्टमर केयर नंबर के लिए हमेशा Official Website पर जाएं।
– किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए link या URL पर क्लिक न करें और ना ही किसी नंबर पर Forward करें।
– Cyber Crime का शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 और ऑनलाइन www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube