क्राइम
Army Officer बनकर साइबर जालसाजों ने की 5.50 लाख की ठगी, जानिए कैसे हुआ फ्रॉड
साइबर जालसाजों ने Army Officer बनकर नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में रहने वाले एक शख्स से 5.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। जालसाजों ने Flat किराए पर लेने का झांसा देकर Cyber Fraud को अंजाम दिया। बैंक से पैसे कटने का SMS आने के बाद पीडि़त को ठगी का पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। Noida Police ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
Flat किराए पर देने के नाम पर Fraud
Noida के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में रहने वाले मुकेश कुमार ने Society के फ्लैट को किराए पर देने के लिए Online Advertisement दिया था। इस विज्ञापन को देखकर एक युवक ने मुकेश को फोन किया। Call करने वाले ने फोन पर बातचीत के दौरान खुद को Army Officer होने का दावा किया।
ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल
जिसके बाद आरोपी ने उनसे कहा उन्हें अगले महीने नोएडा Shift होना है। इसलिए उन्हें फ्लैट की जरूरत है। दोनों लोगों में कुछ देर तक बातचीत होने के बाद आरोपी जालसाज फ्लैट लेने के लिए राजी हो गया। इसके बाद आरोपी ने Advance के रुपये उन्हें ऑनलाइन ही Transfer करने के लिए कहा। आरोपी ने अपने बैंक अकाउंट को आर्मी का Account होने की बात करके उनके फोन में एक App Download करा दिया।
ALSO READ: Scammers का फिशिंग अभियान, Fake CEO बनकर आईटी कंपनियों को बना रहे निशाना
जिसके बाद उनके फोन को हैक करके कई बार में खाते से UPI के जरिए कुल 5 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिए। बैंक से लगातार रुपये कटने का SMS आने के बाद उन्हें ठगी की जानकारी हुई। जिसके तुरंत बाद उन्होंने इसकी शिकायत बैंक और पुलिस को दिया। सेक्टर 39 थाना प्रभारी ने बताया मामले में दी गई शिकायत को दर्ज कर लिया गया है। जिसको जांच के लिए Cyber Cell के पास भेज दिया गया है।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube