Connect with us

क्राइम

बिहार में Cyber Criminals के खिलाफ 48 घंटे की Special Drive, 30 गिरफ्तार

Published

on

बिहार में Cyber Criminals के खिलाफ 48 घंटे की Special Drive, 30 गिरफ्तार

बिहार में सक्रिय Cyber Criminals के लिए पिछला 48 घंटा काफी भारी रहा। Bihar Police की तरफ से पूरे प्रदेश भर में Cyber Criminals के खिलाफ 48 घंटे का स्पेशल ड्राइव चलाया गया जिसमें Fraud करने वाले 30 साइबर क्रिमिनल को अलग-अलग जिलों से Arrest किया गया। बिहार के आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offence Wing) के एडीजी का कहना है कि इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे।

CM Office के नाम पर फेक आईडी बनाने वाला भी हुआ Arrest

बिहार पुलिस की तरफ से पहली बार सुनियोजित तरीके से Cyber Criminals के खिलाफ इतना बड़ा Operation चलाया गया। इसमें सभी जिलों के SP के साथ-साथ आर्थिक अपराध इकाई के 6 DSP, 2 Inspector, एक सब इंस्पेक्टर विभिन्न जिलों में कैंप कर रहे थे। आर्थिक अपराध इकाई और जिला पुलिस की तरफ से कुल 19 टीमें बनाई गई थी जिसमें 50 अधिकारी और 200 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

इस Special Drive के तहत मुख्यमंत्री कार्यालय के नाम पर Fake ID बनाकर लोगों के साथ ठगी करने वाला भी औरंगाबाद से पकड़ा गया। इसने Instagram पर मुख्यमंत्री कार्यालय का फेक प्रोफाइल बना रखा था। आर्थिक अपराध इकाई के ADG नैयर हसनैन खान का कहना है कि साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए Special Drive चलाया गया और इसके साथ ही जागरूकता के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

मोतिहारी से गिरफ्तार Fraud का जामताड़ा Connection

बिहार पुलिस के मुताबिक अलग-अलग जिलों में अलग अलग तरीके से अभियान चलाया गया और Cyber Criminals को गिरफ्तार किया गया। मोतिहारी से गिरफ्तार किए गए Cyber Criminal का जामताड़ा Connection सामने आया है और यह फेक प्रोफाइल बनाकर Finance Company के नाम पर लोगों के साथ ठगी करता था।

वही नवादा में 17 Cyber Criminals को गिरफ्तार किया गया जो अपने साथियों के साथ पार्टी कर रहे थे। इस स्पेशल ड्राइव में नवादा से 17, मोतिहारी से एक, नालंदा से दो, वैशाली से 3, औरंगाबाद से एक, कैमूर से एक, बेतिया से एक, नवगछिया से दो और भागलपुर से दो साइबर फ्रॉड को Arrest किया गया।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading