विदेशी Tours और Seminar कराने के नाम पर Doctors से फ्रॉड करने वाला Cyber Criminal गिरफ्तार

विदेशी Tours और Seminar कराने के नाम पर Doctors से फ्रॉड करने वाला Cyber Criminal  गिरफ्तार

Anisha Kumari
3 Min Read

विदेशों में सैर कराने और Seminar कराने के नाम पर देशभर के Doctors के साथ साइबर अपराध करने वाले एक Cyber Criminal को नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने Arrest कर लिया है। Noida Cyber Crime Police ने साइबर क्रिमिनल विशाल पांडे को पश्चिम बंगाल से पकड़ लिया और उसे Transit Remand पर नोएडा लेकर आ रही है। गिरफ्तार Cyber Fraud ने देशभर के 20 से अधिक डॉक्टर के साथ 6 करोड़ से अधिक की ठगी कर चुका है।

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (Medical Representative) बना साइबर क्रिमिनल

नोएडा साइबर क्राइम थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि Noida के एक Doctor ने पिछले साल जून महीने में शिकायत दर्ज कराई थी कि विशाल पांडे नामक एक शख्स ने उसे  Dubai घूमने का ऑफर देकर 18 लाख रुपए से अधिक की ठगी की है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

इस मामले की जांच की जा रही थी तभी Cyber Crime Police की टीम को पश्चिम बंगाल में उसका लोकेशन मिला और पुलिस की टीम उसे West Bengal से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी विशाल पांडे पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (Medical Representative) है और वह मेडिकल लाइन के बारे में ठीक-ठाक जानकारी रखता है। आरोपी ने पहले उत्तर प्रदेश के कुछ Doctors को अपना निशाना बनाया इसके बाद Tamilnadu, Telangana, West Bengal से लेकर अन्य राज्यों के डॉक्टर के साथ ठगी की। गिरफ्तार आरोपी Doctors को विदेश में Seminar  कराए जाने का झांसा देता था और अपने निजी खाते में ही पैसे  Transaction करवाता था

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

Noida से लेकर Hyderabad तक के डॉक्टर से की ठगी

साइबर क्राइम थाने की प्रभारी रीता यादव ने बताया कि गिरफ्तार ठग विशाल पांडेय देश के बड़े बड़े Doctors के साथ ठगी की है। Noida से लेकर लखनऊ, कोलकाता से लेकर हैदराबाद तक के Doctors से पैसे लेकर जालसाजी की। अब देश के अलग अलग शहरों के Doctors से Contact किया जा रहा है। नोएडा के अलावा लखनऊ व हैदराबाद से कुछ चिकित्सकों ने Cyber Police से संपर्क भी किया है। साइबर क्राइम पुलिस की टीम आशंका जता रही है कि इस आरोपी ने 20 करोड़ से अधिक की ठगी की है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Stay Connected