राजस्थान में बंद किए गए 7 लाख Mobile Connection, इन नंबरों से भरतपुर-अलवर से हो रहा था Cyber Fraud

राजस्थान में बंद किए गए 7 लाख Mobile Connection, इन नंबरों से भरतपुर-अलवर से हो रहा था Cyber Fraud

Anisha Kumari
3 Min Read

राजस्थान में Cyber Criminals पर अंकुश लगाने के लिए सात लाख से अधिक Mobile Connection बंद कर दिए गए हैं। इनमें 6.28 लाख कनेक्शन का काफी समय से इस्तेमाल नहीं हो रहा था। वहीं 60 हजार से अधिक Active Mobile से अलवर-भरतपुर के मेवात एरिया से देश व विदेश में ठगी हो रही थी। यह कार्रवाई पुलिस व Ministry Of Telecom की तरफ से की गई है।

ALSO READ : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

74 हजार Mobile Connection ब्लॉक किए गए

राजस्थान का मेवात इलाका Cyber Criminals की कर्मस्थली बन गई है। जामताड़ा के बाद अब मेवात क्षेत्र से लगातार Cyber Fraud की घटनाएं हो रही है। इसके बाद पुलिस, Ministry Of Telecom ने मिलकर मेवात क्षेत्र के पहाड़ी, जुहररा, नगर, सिकरी, खो, कैथवाड़ा, गोपालगढ़, थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में Mobile Connection बंद किए गए।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

इनमें 74131 मोबाइल नंबर को Block कर दिया गया और इनके IMEI नंबर भी बंद कर दिए गए। टेलीकॉम विभाग की तरफ से बताया गया है कि विभाग की तरफ से जब जांच की गई तो पता चला कि 6.28 लाख Connection लंबे वक्त से बंद थे। इसके साथ ही यह पता चला कि मेवात क्षेत्र में बिना Verification के 60 हजार कनेक्शन चल रहे थे। जिन्हें बंद कर दिया गया। वहीं एक फोटो से कई Connection लेने के मामले में 12 हजार से अधिक कनेक्शन को बंद किया गया।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

एक ID से अधिकतम 9 Connection

एक व्यक्ति की ID पर अधिकतम एक मोबाइल  SIM Connection लिया जा सकता है। साइबर जालसाज इस तरह किसी भी शख्स की ID, Photo लेकर कई सिम ले लेते हैं और लोगों से ठगी करते हैं। अब दूरसंचार विभाग इस तरह के सिम को लेकर जांच पड़ताल कर रहा है। जिससे साइबर जालसाजी की जा रही है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Stay Connected