Connect with us

क्राइम

बंपर Online Offer देकर चोरी के इंटरनेशनल कार्ड से कर रहे Fraud, यूपी साइबर क्राइम के रडार पर हैं फ्रॉड

Published

on

बंपर Online Offer देकर चोरी के इंटरनेशनल कार्ड से कर रहे Fraud, यूपी साइबर क्राइम के रडार पर हैं फ्रॉड

E Commerce Site पर बंपर ऑफर देकर साइबर जालसाज ठगी को अंजाम दे रहे हैं। इसके लिए International Debit व Credit Card का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस तरह के कई गिरोह  NCR में सक्रिय हैं। इस गिरोह के जालसाज लगातार इस तरह की जालसाजी को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे जालसाज यूपी साइबर क्राइम के रडार पर हैं.

ऐसे कर रहे Cyber Fraud

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

Cyber Criminals सबसे पहले ऑनलाइन विज्ञापन देकर या किसी SMS  या अन्य माध्यम से संपर्क करते हैं और उनसे बताते हैं कि अगर आप ई कॉमर्स साइट जैसे Amazon, Flipkart आदि प्लेटफॉर्म से कोई सामान ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आपको 40 से 50 फीसदी तक छूट मिलेगी। इसके लिए आप खुद सामान Order करे और अपना एड्रेस डालें।

पेमेंट साइबर जालसाज करते हैं और जैसे ही कंपनी की तरफ से सामान पैक या Shipped आपके ट्रैकर पर दिखाने लगेगा तब डिस्काउंट काटकर साइबर जालसाज को आपको Payment करना होता है। इसके बाद आपको कम कीमत पर सामान मिल भी जाता है लेकिन इधर साइबर जालसाज जिस डेबिट या क्रेडिट कार्ड से E Commerce Site को पेमेंट करते हैं। वह कार्ड चोरी के इंटरनेशनल कार्ड होते हैं। इस तरह से साइबर जालसाजों का एक बड़ा Network इस तरह के फ्रॉड में लगा हुआ है।

ALSO READ : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

यूपी साइबर क्राइम के SP प्रो. त्रिवेणी सिंह का कहना है कि हाल के दिनों में इस तरह की Cyber Fraud की घटनाएं सामने आई है और कई शिकायतें भी मिली है। पुलिस की टीम इस गिरोह के पीछे लगी है और जल्द ही इसमें शामिल Criminals को दबोच लिया जाएगा। Cyber Crime की इस नए तरीके में न तो लुभावने Offer देने वाले न ही कम कीमत पर सामान खरीदने वाले का कोई नुकसान हो रहा है। इससे तीसरे शख्स को नुकसान हो रहा है जिसके Debit या  Credit Card से यह खरीदारी हो रही है। लुभावने ऑफर देने वाले को किसी सामान पर जितनी भी राशि मिलती है। उसका तो उसमें 100 फीसदी ही फायदा है। वहीं जो सामान Offer के नाम पर खरीद रहा है उसे 40 या पचास जितनी फसदी Discount  मिल रही है। उसे उसका फायदा मिल रहा है।

इस तरह के Card का हो रहा इस्तेमाल

UP Cyber Crime Police की जांच में अब तक पता चला है कि इस तरीके के Cyber Fraud में अधिकतर International डेबिट व क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है। दरअसल Cyber Criminals कार्ड क्लोनिंग, सीवीवी बदलकर, अकाउंट की जानकारी लेकर देश या विदेश के नागरिकों के कार्ड का डिटेल ले लेते हैं और SIM Clone कर ओटीपी प्राप्त कर लेते हें। इसके बाद आसानी से ठगी कर लेते हैं। E Commerce Site से खरीदारी के लिए कार्ड का नंबर, नाम, CVV, ओटीपी की जरूरत होती है। जो साइबर जालसाजों के पास मौजूद रहता है।

Continue Reading