क्राइम
CM Yogi Adityanath ने साइबर क्राइम को रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम, हर जिले में खुलेगा साइबर थाना
डिजिटल के इस दौर में अधिकतर काम ऑनलाइन हो रहे हैं। ऐसे में साइबर क्राइम (cybercrime), ऑनलाइन ठगी (online fraud) और खासतौर पर बैंकिंग फ्रांड (banking fraud) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। रोजाना ही इस तरह के हजारों केस सामने आते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi government) ने साइबर सिक्योरिटी (cyber security) को लेकर बड़ा कदम उठाया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गृह विभाग के अधिकारियों को प्रदेश के हर जिले में साइबर थाने (cyber police stations) खोलने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय में साइबर सिक्योरिटी अहम विषय है। पुलिस परिक्षेत्र के बाद अब प्रदेश के हर जिले में साइबर क्राइम थाना खोलने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने सेफ सिटी परियोजना (Safe City Project) को लेकर कई बातें साझा की।
बता दें की आज शनिवार के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्रालय के साथ पुलिस अग्निशमन, महिला सुरक्षा और अन्य कई मुद्दों पर उच्च स्तरीय बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सेफ सिटी परियोजना महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के संकल्प की पूर्ति में अत्यंत उपयोगी और प्रभावी साबित हो रही है।
इस परियोजना के तहत लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत मॉडर्न कंट्रोल रूम, पिंक पुलिस बूथ, आशा ज्योति केंद्र, सीसीटीवी कैमरे, महिला थानों में परामर्शदाताओं के लिए हेल्प डेस्क, बसों में पैनिक बटन व अन्य सुरक्षा उपायों को लागू करने में सहायता मिली है। महिला सुरक्षा व अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरों की अहम भूमिका देखने को मिल रही है। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के स्थापित होने के बाद शहरों की सुरक्षा व्यवस्था स्मार्ट हो गई है। साथ ही संबंधित विभागों को एक साथ बैठकर सभी सार्वजनिक स्थानों में सीसीटीवी कैमरे, पिंक टॉयलेट, बसों में पैनिक बटन आदि सुरक्षा प्रबंध करने की कार्ययोजना तैयार करने को कहा है।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube