क्राइम
Fake Website बनाकर Remdesivir Injection बेचने वाले Actor समेत दो गिरफ्तार, Noida साइबर क्राइम ने की गिरफ्तारी
COVID-19 के दौरान Fake Website बनाकर Remdesivir Injection बेचने वाले शॉर्ट मूवी के Actor समेत दो लोगों को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने एक शख्स से एक लाख 15 हजार रुपये की ठगी की थी। पूछताछ में दोनों ने एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ इस तरह की ठगी करने की बात कबूल किया है।
कोरोना महामारी के दौरान Remdesivir Injection कोविड संक्रमितों के लिए रामबाण जैसा था। COVID-19 की दोनों लहरों में विश्वव्यापी संकट के दौरान Remdesivir injection की मांग बहुत बढ़ गई थी और इस इंजेक्शन की कालाबाजारी शुरू हो गई थी।
UP Cyber Crime के एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-36 स्थित परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना में गाजियाबाद की रहने वाली निधि ने एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया था कि COVID-19 के दौरान उनकी मां को इलाज के लिए Remdesivir injection की आवश्यकता थी।
इसके बाद वह कई जगहों पर इस इंजेक्शन को ढूंढ रही थी लेकिन नहीं मिला था। इस दौरान उन्होंने Social Media व Online भी इस इंजेक्शन को सर्च किया था। तब एक Website पर शख्स से उनका संपर्क हुआ था और उसने Remdesivir injection के लिए एक लाख 15 हजार रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिया था।
इसके बाद Cyber Crime Police की प्रभारी निरीक्षक ने इस मामले की जांच की तो आरोपी सिहानी गेट, गाजियाबाद निवासी Mayank Khanna और राजनगर गाजियाबाद निवासी Yash Mehta को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूछताछ में एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ ठगी की बात कही है।
Short Film का अभिनेता है आरोपी यश मेहता
साइबर क्राइम थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी यश मेहता Short Films का अभिनेता है और मयंक खन्ना BPO में कार्यरत है। कोविड काल में दोनों ने मिलकर इस तरह की ठगी को अंजाम दे रहा था। दोनों आरोपी Fake Website व Social Media के माध्यम से कोरोना काल के समय अस्पताल में बेड व Remdesivir injection उपलब्ध कराने के नाम पर जरूरत मंद लोगों से संपर्क करत थे और Call व Chatting कर विभिन्न बैंक खातो मे पैसे ट्रांसफर कराकर धोखाधड़ी करते थे। इसी दौरान निधि से इन लोगों ने एक लाख 15 हजार रुपये की ठगी की थी।
Remdesivir की क्यों बढी़ थी मांग
कोविड-19 संक्रमण के दूसरे दौर में Remdesivir Injection की सबसे अधिक मांग थी.चिकित्सकों के मुताबिक इस इंजेक्शन से वायरस का प्रभाव कम होता है। वर्तमान दौर के संक्रमण में यह इंजेक्शन फेफड़े के संक्रमण को फैलने से रोकता है। इस कारण इस इंजेक्शन की मांग बहुत अधिक बढ़ी थी अलग-अलग फार्मा कंपनियों की बाजार में अलग-अलग कीमतें हैं।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube