Connect with us

क्राइम

मिलती जुलती मेल ID बना IFFCO (Indian Farmers Fertiliser Cooperative Ltd) की फे्रंचाइजी देने के नाम पर हो रहा Cyber Fraud, आपको भी कोई ईमेल और SMS आया है क्या

Published

on

मिलती जुलती मेल ID बना IFFCO (Indian Farmers Fertiliser Cooperative Ltd) की फे्रंचाइजी देने के नाम पर हो रहा Cyber Fraud, आपको भी कोई ईमेल और एसएमएस आया है क्या

अनीशा कुमारी: देश की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर को ऑपरेटिव संस्था IFFCO (Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited) की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ऑफिशियल आईडी से मिलती जुलती ई मेल आर्ड बनाकर साइबर ठगी की जा रही है। अगर इस तरह के E mail या SMS आपके पास भी आ रहे हैं तो सावधान हो जाइए। इफको जैसी बड़ी संस्था के नाम पर कोई भी शख्स आकर्षित हो सकता है। इस मामले में इफको की तरफ से नोएडा पुलिस से शिकायत की गई है कि साइबर जालसाजों ने फ्रेंचाइजी देने के नाम पर कई लोगों से ठगी की है।

ये है पूरा मामला

नोएडा के सेक्टर-24 में इफको का फ्रेंचाइजी कार्यालय है। इस कार्यालय में तैनात एक मैनेजर की तरफ से पुलिस को यह शिकायत दी गई है कि इफको की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर साइबर जालसाजों द्वारा कई लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी की गई है।

ALSO READ: Cyber Crime: 12वीं का स्टूडेंट निकला वर्चुअल करेंसी ट्रेडिंग का मास्टरमांइड, पिता संग लोगों के डकारे करोड़ों रुपये, अब पुलिस को दे रहा चकमा

जालसाज लोगों के पास इफको की ऑफिशियल ई मेल आईडी से मिलती-जुलती फर्जी मेल आईडी के जरिए ई-मेल भेजकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। इस मामले की प्राथमिक जांच में पता चला है कि फर्टिलाइजर बनाने वाली को ऑपरेटिव कंपनी इफको के नाम पर फर्जी ईमेल आईडी और वेबसाइट बनाकर ठगी की गई है। कंपनी के नाम से अज्ञात साइबर जालसाजों ने फर्जी ईमेल और वेबसाइट बनाकर लोगों के पास कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के लिए मैसेज भेज रहे हैं। जिसके जरिए लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर रहे हैं। साइबर ठगी का शिकार हुए कई पीडि़तों ने जब कंपनी के दफ्तर जाकर शिकायत की तब इस बारे में पता चला। इस मामले में कमिश्नरेट पुलिस से शिकायत की गई है।

ALSO READ: Ex-CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भाभी के साथ अजब गजब ठगी, Cyber criminals ने उनके पैन कार्ड से बना लिया फर्जी ऑनलाइन खाता और  कर ली ठगी, फिर Court के आदेश पर क्या हुआ जानिए

क्या है IFFCO

इफको यानि इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को ऑपरेटिव लिमिटेड देश का सबसे बड़ा उर्वरक सहकारिता संस्था है। इफको में 40 हजार सहकारिता सदस्य हैं। 3 नवम्बर 1967 को इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) का पंजीकरण हुआ था। इफको के पास भारत में 5 उर्वरक संयंत्र हैं। उर्वरक क्षेत्र में इफको देश की सबसे बड़ी और प्रमुख संस्था है।  इफको ने सामान्य बीमा, ग्रामीण दूरसंचार, कृषि रसायन, खाद्य प्रसंस्करण और ऑर्गेनिक्स में निवेश करके अपने कारोबार को बढ़ाया है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading