Connect with us

क्राइम

फ्री मूवी डाउनलोड के चक्कर में आपका अकाउंट हो सकता है खाली

Published

on

फ्री मूवी डाउनलोड के चक्कर में आपका अकाउंट हो सकता है खाली

अनीशा कुमारी: अगर आप नई मूवी और वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं और फ्री मूवी डाउनलोड के चक्कर में किसी भी लिंक पर क्लिक कर रहे हों तो आपका अकाउंट खाली हो सकता है। आपकी नजर फ्री मूवी डाउनलोड पर है तो साइबर जालसाजों की नजर आपके अकाउंट पर। फ्री में मूवी या वेब सीरिज देखने का शौक रखना महंगा पड़ सकता है।

जी, हां, यदि आप गूगल पर नई-नई फिल्में सर्च करते हैं तो थोड़ा अलर्ट हो जाइए। साइबर अपराधियों की नजर आप पर हो सकती है। केजीएफ चैप्टर टू, आरआरआर और कई वेब सीरिज के लिंक व्हाट्सअप पर घूम रहे हैं। इसमें फ्री मूवी डाउनलोड का भी ऑप्शन होता है। अगर आप इस पर क्लिक करते हैं तो साइबर क्रिमिनल आपके अकाउंट तक पहुंच सकते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आई किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बैंक अकाउंट खाली होने की बात कोई नई नहीं है। फर्क सिर्फ इतना है कि हैकर्स अपना तरीका बदल रहे हैं।

और पढ़े : फ्री में The Kashmir Files देखने के चक्कर में बैंक अकाउंट हो सकता है खाली, पुलिस ने किया लोगों को अलर्ट, ऐसे हो रही ठगी

इन दिनों अनजान व्हाट्स एप गु्रप में फ्री मूवी डाउनलोड करने से संबंधित लिंक भेजे जाते हैं। साइबर एक्सपर्ट इसे व्हाट्सअप मूवी स्कैम बता रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि साइबर जालसाज पहले लोगों को नई नई फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर उसका प्रमोशन फोटो डालते हैं और उसके बाद मूवी का लिंक डाला जाता है और लिंक पर जैसे ही कोई क्लिक करता है तो उसका अकाउंट खाली हो  जाता है।

ऐसे हो रहा है फ्रॉड

व्हाट्सअप गु्रप में नई मूवीज और वेब सीरीज को डाउनलोड करने की फ्री लिंक दी जाती है। लिंक पर क्लिक करते ही फोन का एक्सेस हैकर्स को मिल जाता है। इसके बाद हैकर्स आसानी से बैंक अकाउंट तक पहुंच जाते हैं।  यह नया  साइबर स्कैम काफी खतरनाक है। फर्जी लिंक पर क्लिक करने से यूजर्स को मूवी तो नहीं मिलती, लेकिन साइबर क्रिमिनल स्मार्टफोन को न सिर्फ हैक कर लेते हैं बल्कि फोन नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट खाली भी कर देते हैं।

और पढ़े : Digitalisation के दौर में लोगों को इन तरीकों से चूना लगा रहे साइबर ठग, ऐसे रहें सतर्क, बरतें ये सावधानी

आप भी बरतें सावधानी

– किसी भी तरह के शेयर किए गए अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें।

– किसी भी तरह के अज्ञात के लिंक को शेयर भी नहीं करें।

– किसी भी अनजान व्हाट्सएप ग्रुप के इनविटेशन को एक्सेप्ट ना करें।

– व्हाट्सएप ग्रुप में ऑटो एड होने वाले सभी प्राइवेसी को बंद रखें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading