Connect with us

क्राइम

एक्ट्रेस Sunny Leone हुईं साइबर ठगी का शिकार, PAN Card पर लिया गया 2000 रुपये का लोन

Published

on

एक्ट्रेस Sunny Leone हुईं साइबर ठगी का शिकार, PAN Card पर लिया गया 2000 रुपये का लोन

एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) हमोशा अपने हॉट लुक्स को लेकर चर्चा में रहतीं हैं पर इस बार उनके खबरों में आने की वजह कुछ और ही है। दरअसल सनी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुईं हैं। एक्ट्रेस का दवा है कि उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल करके लोन उठाया गया है। सनी लियोनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में सनी लियोनी ने आरोप लगाया था कि उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल कर धनी ऐप से लोन लिया गया है। इस लोन की रकम 2000 रुपये है।

सनी लियोनी का आरोप था कि इस वजह से उनका सिबिल स्कोर कम हो गया है। इसके साथ ही सनी लियोनी ने धनी ऐप को मैनेज करने वाले इंडिया बुल्स होम लोन और इंडिया बुल्स सिक्योरिटीज को टैग भी किया। इसके साथ ही सनी लियोनी ने इंडियाबुल्स पर आरोप भी लगाया कि इस मामले में शिकायत करने के बावजूद उनकी मदद नहीं की जा रही है। हालांकि, कुछ देर बाद ही सनी लियोनी ने ये पोस्ट डिलीट भी कर दिया। इसके बाद सनी लियोनी का नया ट्वीट आया। इस बार उन्होंने इंडियाबुल्स को धन्यवाद कहा है। हालांकि बाद में इस ट्वीट को एक्‍ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से डिलीट कर दिया

कई तरह की शिकायत
सनी के ट्वीट के बाद ये मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घोटाले के शिकार हुए कई लोगों को अब एजेंट्स के कॉल आ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों के नाम शो कॉज नोटिस भी जारी हुए हैं। धनी ऐप को लेकर ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पैन या एड्रेस प्रूफ के गलत इस्तेमाल से लोन की शिकायत की जा चुकी है। हालांकि, धनी की ओर से ऐसी शिकायतों को गंभीरता से देखने की बात कही गई है।

आप रहें सावधान
ऐसे मामलों को देखते हुए आपको सावधान रहने की जरूरत है। पैन कार्ड समेत अन्य जरूरी डॉक्युमेंट को साझा करने से बचें। वहीं, किसी भी तरह के मैसेज आदि को भी लेकर अलर्ट रहें। अगर आपको लगता है कि डॉक्युमेंट का गलत इस्तेमाल हो रहा है तो तुरंत शिकायत करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading