क्राइम
राजस्थान: लोगों से अश्लील चैट कर वीडियो बनाने व एप पर फर्जी खाता खोलकर ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने लोगों से अश्लील चेट कर वीडियो बनाने और एप पर फर्जी खाता खोलकर ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। मामले में भरतपुर जिले के कैथवाडा से 25 साल के इरफान को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार चार जनवरी को पुलिस को जानकारी मिली थी कि कैथवाडा का एक युवक मोबाईल से ठगी कर रहा है। पुलिस वहां पहुंची तो युवक ने मोटर साईकिल से भागने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें असफल रहा।
पुलिस के अनुसार तलाशी लेने पर इरफान के पाल से एक ऑप्पो व एक विवो कंपनी का मोबाईल बरामद हुआ। इसमें से एक मोबाईल चेक करने पता चला कि उसने सोयब जीयान के नाम से व्हाट्सप्प अकाउंट बनाया हुआ था। इसके अलावा उसने रीतू रॉय के नाम से बिजनेश व्हाट्सप्प अकाउंट बना हुआ था। फोन में लोगों की आईडी व आपत्तिजनक वीडियो भी मिला। चैट के जरिये वीडीओ वायरल करने की धमकी देकर पैसों का लेनदेन की जानकारी भी मिली।

पुलिस के अनुसार मोबाईल की गैलरी में खुद का वीडियो के अलावा कई लोगों की आपत्तिजनक वीडियो मिला। दूसरा मोबाईल चेक करने पर पता चला कि उसने एक व्हाट्सप्प अकाउन्ट यू टयूब केयर के नाम से बनाया हुआ था, जिसमें यूटयूब नाम की प्रोफाइल बनी हुई थी। इसमें वह कई लोगो से चैट में उसने आपत्तिजनक वीडियो भेजकर पैसों की मांग की थी। उसने एक और व्हाट्सप्प विजनेस अकाउंट लव यू के नाम से बना रखी थी। इसमें किसी लडकी का फोटो लगा हुआ था।
पुलिस के अनुार इसी मोबाईल पर गोरव मल्होत्रा एसएचओ के नाम से ओएलएक्स एवं धनी एप का एकाउंट था। मोबाईल की गैलरी में काफी अन्य लोगों की फोटो व आपत्तिजनक वीडियो ओर फोन पे से लेन–देन का स्क्रीनशॉट थे। इसके अलावा पूजा शर्मा के नाम से मैंसेन्जर अकाउंट था। इरफान से इसके बारे में पूछे जाने पर बताया कि वह लोगों को आईडी व फोटो लेकर व आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देता था और सोशल साइट फेसबुक व्हाट्सप्प, फोन पे आदि पर अकाउंच बनाकर लोगों से धोखाधडी करता था।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube