Connect with us

Trending

सावधान! वैलेंटाइन डे पर लुभावने ऑफर देकर लोगों को चूना लगाने के फिराक में ठग, कहीं आप भी न हों शिकार

Published

on

सावधान! वैलेंटाइन डे पर लुभावने ऑफर देकर लोगों को चूना लगाने के फिराक में ठग, कहीं आप भी न हों शिकार

नई दिल्ली। वैलेंटाइन डे पर साइबर ठग लोगों को चूना लगाने की ताक में हैं। ठग आपको ब्रांडेड कंपनियों के नाम से मुफ्त और डिस्काउंट का ऑफर देकर ठग सकते हैं। ऐसे में अगर आपके मोबाइल या ईमेल पर लुभावने ऑफर या कूपन आएं, तो सावधान हो जाएं। कहीं इसके चक्कर में फंसकर आप भारी भरकम रकम न गंवा दें। शहर तो शहर गांवों में लोग इनके जालसाजी के शिकार बन रहे हैं। मामले बढ़ने पर गृह मंत्रालय के साइबर सेंटर ने लोगों को ठगी इस नए ट्रेंड को लेकर अगाह किया है। यह बात भी कही गई है कि ऐसे लिंक आपके मोबाइल, लैपटॉप में मालवेयर भी इंस्टॉल किए जा सकते हैं।

फाइव स्टार होटल के पैकेज का ऑफर
ठग इस बात से बखूबी जानते हैं कि लोग वैलेंटाइन वीक को खास बनाने की कोशिश करते हैं। लोग इस दौरान अपने साथी को स्पेशल गिफ्ट देने या कहीं बाहर घूमने जाने आदि जैसी योजवाए बनाते हैं। ऐसे में उन्होंने पहले ही लोगों को लुभवने ऑफर और फ्री कूपन के मैसेज भेजने लगे। मैसेज के आखिर में एक लिंक होता है, जिसपर क्लिक करने को कहा जाता है। मैसेज में पूरे हफ्ते का स्पेशल चार्ट होता है। कई बार वे फाइव स्टार होटल का भी नाम इस्तेमाल करते हैं। मैसेज में दावा किया जाता है कि वैलेंटाइन-डे के मौके होटल मुफ्त ठहरने के लिए गिफ्ट कार्ड और कूपन दे रहा है। लोग सोचते हैं कि ऐसे मौकों पर ऑफर तो मिलते ही रहते हैं। वे बात पर आसानी से विश्वास कर लेते हैं और ठगी के शिकार हो जाते हैं।

मेवात से जामताड़ा तक फैला जाल
साइबर सेल के अनुसार इस तरह के लुभावने ऑफर का लालच देकर लोगों को साइबर ठग चूना लगा रहे हैं। इनका निशाना कोई भी बन सकता है। जांच में पता चला है कि ऑनलाइन फ्रॉड का पूरा रैकेट पश्चिम बंगाल, झारखंड के जामताड़ा, गुड़गांव, मथुरा, राजस्थान के अलवर, भरतपुर और मेवात चल रहा है। साइबर ठग बड़ी-बड़ी कंपनियों के ब्रांड नाम का इस्तेमाल कर, नए ऑनलाइन ऑफर और गिफ्ट का लालच देकर आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं।

गृह मंत्रालय के साइबर डिपार्टमेंट ने क्या कहा?
गृह मंत्रालय के साइबर डिपार्टमेंट के अनुसार लोगों को वेलेंटाइन-डे से जुड़े गिफ्ट, बड़े होटलों में छूट मुहैया कराने को लेकर फेक लिंक भेज सकते हैं। ठग आपको वेलेंटाइन-डे के थीम पर गिफ्ट बाउचर और जूलरी जैसे आइटम पर भारी डिस्काउंट का ऑफर देकर ठग सकते हैं। ऐसे मेसेज, मेल के लिंक पर क्लिक करने से बचें। ये आपको ठगी के लिए नकली वेबसाइटों पर ले इससे आपके लैपटॉप, मोबाइल में मालवेयर भी इंस्टॉल हो सकता है। ऑनलाइन कुछ भी खरीदने से पहले अच्छे से जांच परख करें।