क्राइम
सास की सेवा करने वाला दामाद ही निकला फ्रॉड, You Tube देख सास के खाते से निकाले 6 लाख, जानें पूरा मामला
वाराणसी : शादी के बाद दहेज के लिए परेशान करने के मामले आपने बहुत सुने होंगे। लेकिन ये जनाब घर जमाई बने और अपने सास-ससुर की खूब सेवा करते थे। इसी दौरान सास के बैंक खाते में जमा लाखों रुपये पर भी इनकी नजर पड़ गई। इसके बाद You Tube से पेटीएम में बैंक अकाउंट अपडेट करना सीखा और चुपके-चुपके 6 लाख रुपये की चपत लगा दी। सास-ससुर को खाते से इतने पैसों निकलने का कोई मैसेज भी नहीं मिला। बाद में बैंक पासबुक अपडेट कराने पर लाखों निकल जाने का पता चला तब साइबर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इनका दामाद ही साइबर क्रिमिनल निकला। घर जमाई बनकर रहने वाले दामाद ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर इस क्राइम को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
फूल माला बेचते-बेचते सास-ससुर को ऐसे लगा दिया चूना
ये मामला वाराणसी का है। यहां के कैंट थाना एरिया के महावीर मंदिर के पास रूद्र कॉलोनी में अजय कुमार रहते हैं। परिवार में इनकी पत्नी सुनीता और बेटी नेहा है। नेहा इनकी इकलौती बेटी है। इसलिए अमित कुमार से बेटी की शादी कराने के बाद उसे घर जमाई बना लिया था। अमित के ससुर अजय कुमार हाल में ही बीएसएनएल से रिटायर हुए थे। रिटायरमेंट के बाद मिले रुपयों को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने कई लाख रुपये पत्नी सुनीता के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए थे।
पुलिस ने बताया कि दामाद अमित कुमार मंदिर के पास ही फूल-माला बेचने का काम करता है। बुजुर्ग होने की वजह से ससुर बैंक नहीं जाते थे। ऐसे में मदद करने के नाम पर दामाद ही अपनी सास को लेकर बैंक जाता था। सास को कई बार एटीएम भी ले जाता था। सास को अपने दामाद पर भरोसा था। इसलिए कई बार वह एटीएम कार्ड भी उसे ही दे देती थी। इसलिए उसे एटीएम के पासवर्ड की भी जानकारी हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि सास के कहने पर उनकी सेवा करते हुए कई बार आरोपी अमित बाइक से भी सास को ले जाता था। बैंक से पैसे निकालने के दौरान ही दामाद को सास के खाते में कई लाख रुपये होने का पता चल गया था। इसे जानकर उसके मन में लालच आ गया। इसलिए अपने दोस्त सूरज विश्वकर्मा के साथ मिलकर पैसे निकालने और मस्ती करने की ठान ली।
You Tube पर पेटीएम से अकाउंट लिंक करना सीखा और OTP डिलीट कर निकाले 6 लाख
वाराणसी साइबर पुलिस थाने के प्रभारी राहुल शुक्ल ने बताया कि आरोपी अमित कुमार और उसके दोस्त सूरज को 11 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अमित ने You Tube देखकर सीखा कि पेटीएम से कैसे बैंक खाते को लिंक करते हैं। इसके बाद अपनी सास के बैंक खाते को लिंक किया और अपने दोस्त सूरज के खाते में पैसे ट्रांसफर कर लेता था। इस दौरान बैंक से रजिस्टर्ड सास के मोबाइल फोन पर आए मैसेज और ओटीपी को डिलीट कर देता था। पिछले दो महीने में इसने और सूरज ने मिलकर करीब 6 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा कर लिया। बैंक स्टेटमेंट के दौरान सास को जानकारी हुई तब उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी।