Cyber Crime
दिल्ली के CM की बेटी से ठगी मामला : OLX पर सोफे का ऐड डालने के कुछ घंटे बाद ही हुई ठगी, असम के नंबर से हुआ फ्रॉड, जानें पूरी डिटेल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind kejriwal) की बेटी हर्षिता (Harshita) ने जिस दिन OLX पर विज्ञापन डाला था उसी दिन साइबर क्रिमिनल ने ठगी को अंजाम दे दिया था। 8 फरवरी को हर्षिता ने सिविल लाइन से सोफा सेट को ऑलाइन सेल के लिए ऐड किया था। जिसकी कीमत 20 हजार रुपये डाली थी। इस ऐड के कुछ घंटे बाद ही साइबर क्रिमिनल ने मैसेज के जरिए हर्षिता से संपर्क किया।
इसके बाद साइबर क्रिमिनल सोफा खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। उसने सोफे की बुकिंग के लिए तुरंत पैसे ट्रांसफर करने की बात कही। इसके बाद कुछ रुपये भेजकर चेक भी कराया। इस पैसे के रिसीव होते ही फिर से साइबर क्रिमिनल ने QR कोड भेजकर पहले 20 हजार रुपये ठगे। इसके बाद हर्षिता के अकाउंट से गलती से पैसे कटने की बात कहकर पैसे रिफंड करने के लिए लिंक भेजा। इस लिंक पर क्लिक करते ही फिर से 14 हजार रुपये निकाल लिए गए।
दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने साइबर क्राइम की पुष्टि की है। न्यूज एजेंसी PTI को दिए बयान में बताया कि शिकायत मिलने के बाद आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। ये एफआईआर दिल्ली के सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एफआईआर के आधार पर साइबर क्रिमिनल को ट्रेस किया जा रहा है।
7 फरवरी को OLX की मेंबर बनीं और 8 फरवरी को दिया था ऐड
पुलिस सूत्रों के अनुसार, OLX पर सोफा का ऐड देने के लिए 7 फरवरी को ही हर्षिता ऑनलाइन वेबसाइट OLX की मेंबर बनीं। इसके बाद 8 फरवरी को उन्होंने सोफा का ऐड अपलोड किया था। इस दौरान उन्होंने सोफा सेट के 4 फोटो डाले थे। इनकी कीमत 20 हजार रुपये थी। OLX पर ये ऐड लाइव होने के कुछ घंटे बाद ही हर्षिता के पास एक नंबर से मैसेज आया। जिस नंबर से वेबसाइट पर चैट की गई वो असम में राजू शर्मा के नाम से रजिस्टर्ड है। ये नंबर है 8099320***। ऐसे में शक है कि मेवात, मथुरा या फिर भरतपुर वाले साइबर क्रिमिनल गैंग ने इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है।
असम या पश्चिम बंगाल से सिम खरीद ऐसे हो रही ठगी
साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि मिनी जामताड़ा बन चुके मेवात, मथुरा और भरतपुर के साइबर क्रिमिनल ठगी करने के लिए असम और पश्चिम बंगाल या दूसरे दूर के राज्यों से फर्जी सिमकार्ड खरीद रहे हैं। इसी तरह से किराये के बैंक अकाउंट भी लेकर ठगी कर रहे हैं। इस घटना में भी असम के नंबर को खरीदकर साइबर क्रिमिनल ने सीएम की बेटी से ठगी को अंजाम दिया।
पहले QR कोड और फिर लिंक भेज की गई ठगी
बताया जा रहा है कि पहले एक शख्स ने सोफा खरीदने के लिए अप्रोच किया। ऑनलाइन चैट करते हुए उसने सोफे को काफी पसंद किया और डील तय की। इसके बाद पैसे ट्रांसपर करने के लिए पहले कुछ रुपये QR कोड के जरिए भेजे। जैसे ये साइबर क्रिमिनल हमेशा से करते आ रहे हैं। इस तरह QR कोड के जरिए पैसे पहले हर्षिता के अकाउंट में आ गए। इसे कन्फर्म करते ही साइबर क्रिमिनल ने दोबारा 20 हजार रुपये हर्षिता के अकाउंट में भेजने के लिए क्यूआर कोड भेजा।
लेकिन इसे स्कैन करते ही अकाउंट में पैसे क्रेडिट होने के बजाय कट (डेबिट) गए। इस बारे में उन्होंने नाराजगी जताई तो साइबर क्रिमिनल ने माना कि ये गलती से हो गया। इसलिए पैसे लौटाने के लिए फिर से एक लिंक भेजा। इस लिंक को क्लिक करने पर अकाउंट से फिर 14 हजार रुपये कट गए। इस तरह कुल 34 हजार रुपये की जालसाजी हुई।
जानिए OLX पर कैसे हो रहा है फ्रॉड, कैसे बचें
- OLX पर डाले जाने वाले हर विज्ञापन (ऐड) पर साइबर क्रिमिनल की नजर है, इसलिए अलर्ट रहिए
- साइबर क्रिमिनल ऐड देखते ही कॉल या फिर चैट पर संपर्क करते हैं और इंट्रेस्ट जताते हैं
- डील में कुछ पैसे कम कराते हैं ताकी यकीन हो जाए कि कोई साइबर फ्रॉड नहीं है
- इसके बाद एडवांस में पैसे देकर डील पक्की करने की बात करते हैं ताकी आप झांसे में आ जाएं
- पैसे भेजने के लिए पहली बार 2 या 10 रुपये के Send Money का QR Code भेजते हैं
- पहली बार पैसा अकाउंट में मिल जाने के बाद साइबर क्रिमिनल पर आपको भरोसा हो जाता है
- इसके बाद साइबर क्रिमिनल Request Money का QR Code भेज देते हैं
- Request Money मतलब पैसे आपके अकाउंट से कटेंगे लेकिन कोड से पता नहीं चलता
- इस तरह साइबर क्रिमिनल आपके अकाउंट से ही पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लेते हैं
- इसे लेकर आप नाराजगी जताएंगे तो साइबर क्रिमिनल गलती मानेंगे और पैसे लौटाने के लिए लिंक भेजेंगे
- दूसरी बार QR Code की जगह लिंक भेजेंगे और फिर से पैसों की ठगी कर लेते हैं
- इसलिए कभी भी किसी QR Code को ना ही स्कैन करें और ना ही कोई लिंक स्वीकार करें