Connect with us

क्राइम

हाथरस : पीएम मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार

Published

on

यूपी के हाथरस (Hathras) में दो ऐसे साइबर क्रिमिनल पकड़े गए हैं जो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Loan Fraud) के तहत ऋण दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। ये साइबर क्रिमिन लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर फाइल चार्ज,  कमीशन, एग्रीमेन्ट कराने के नाम पर लोगों को शिकार बनाते थे। इनके पास से हाथरस पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, 4 डेबिट कार्ड और भी इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए हैं। इस बारे में एसपी हाथरस विनीत जायसवाल ने मीडिया को बताया कि उदय सिंह ने पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन वाले लोगों से जालसाजी की जा रही है।

इस सूचना पर लोकल पुलिस और साइबर पुलिस टीम ने मिलकर जांच शुरू की। इस दौरान दो आरोपियों नितिश अग्रवाल और रोहित लाल को गिरफ्तार कर लिया गया। ये दोनों आरोपी लोगों को फोन कर बताते थे कि वे भारत सरकार की योजना से बोल रहे हैं। इसके लिए लोगों को बहुत क ब्याज पर 1 लाख से 25 लाख तक का लोन दिलाने का झांसा देते थे। इसके बाद फाइल चार्ज, कमीशन, बीमा कराने, जीएसटी और एग्रीमेंट के नाम पर हजारों रुपये की ठगी कर लेते थे। ये अब तक 50 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुके हैं। इनके पास से 11 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप, 4 एटीएम कार्ड और 15 हजार रुपये बरामद हुए हैं।

 

Continue Reading