क्राइम
नूंह मेवात में साइबर साइबर क्रिमिनल्स पर शिकंजा, प्रतिबिंब एप की मदद से 42 गिरफ्तार
साइबर क्राइम के केंद्र बन चुके नूह और मेवात में हरियाणा पुलिस ने Cyber Criminals के खिलाफ अभियान चलते हुए 42 साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी साइबर फ्रॉड को प्रतिबिंब एप (Pratibimb App) की मदद से दबोचा गया है। इन साइबर क्रिमिनल्स के पास से पुलिस को 50 मोबाइल और 90 सिम मिले हैं। इनका इस्तेमाल साइबर ठगी में की जा रही थी।
2 दिन के अभियान में पकड़े गए साइबर क्रिमिनल्स
हरियाणा के नूंह पुलिस की तरफ से साइबर क्राइम करने वालों के खिलाफ शनिवार और रविवार को दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस की तरफ से तैयार डाटाबेस के आधार पर अलग-अलग पुलिस की टीमों ने कई स्थानों पर दविश दी और 42 साइबर क्रिमिनल्स को दबोच लिया। यह साइबर ठग फर्जी दस्तावेज के आधार पर फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल (Fake Social Media Profile) बनाकर ऑनलाइन ठगी करते थे। यह आरोपी दिल्ली एनसीआर से लेकर तमिलनाडु कर्नाटक आदि राज्यों में भी साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने अलग-अलग जगह पर साइबर अपराध को अंजाम देने वाले तो की पहचान प्रतिबिंब एप के माध्यम से की थी। इसके बाद पुलिस और साइबर क्राइम की टीम ने अलग-अलग टीम को गठित कर साइबर ठिकानों पर दबिश दी। गिरफ्तार आरोपियों से जब पूछताछ की गई तब पता चला कि यह लोग गाड़ियां बेचने, पशु खरीद का विज्ञापन, S extortion और नटराज पेंसिल पैकिंग के नाम पर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे। इसके लिए यह आरोपी फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर सिम और आईडी लेते थे फिर फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर ठगी करते थे।
ALSO READ: वर्क फ्रॉम होम के लिए फॉन आए तो हो जाएं अलर्ट, उत्तराखंड STF ने 855 लोगों से 21 करोड़ ठगने वाले को दबोचा
ऐसे काम करता है प्रतिबिंब एप
जब पुलिस को किसी साइबर ठगी की घटना में शामिल आरोपी का मोबाइल नंबर मिलता है। तब इस नंबर को प्रतिबिंब एप में फीड कर दिया जाता है। इसके बाद प्रतिबिंब एप पुलिस को साइबर अपराधी को ट्रैक कर उसके लोकेशन के बारे में पूरी जानकारी देता है। इसके बाद पुलिस की टीम लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लेती है।