क्राइम
Instant Loan का लालच देकर डाटा चुराने वाली 400 Website व App चिन्हित, अहमदाबाद पुलिस ने लिया Action
साइबर फ्रॉड को लेकर लोगों के लिए सिरदर्द बनी Instant Loan Website और App पर बड़ी कार्यवाही की गई है। गुजरात की Ahmadabad Cyber Crime ब्रांच ने इंस्टेंट लोन का लालच देकर डाटा चुराने वाली 400 से अधिक वेबसाइट और ऐप को चिन्हित किया है। अब अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस इन Website और Application को बंद करा रही है और इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
ALSO READ : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
Instant Loan देने के नाम पर लोगों का डाटा की जा रही थी चोरी
अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच के पास पिछले कुछ समय से इस तरह की Website और Application के बारे में शिकायतें मिल रही थी कि यहां से Instant Short Term Loan जल्द और आसानी से दिलाने का लालच देकर लोगों के साथ ठगी की जा रही है। इसके साथ ही लोन के लिए Apply करने वाले लोगों का डाटा भी चुराया जा रहा था। चोरी के इन Data से उनके साथ सारे भर ठगी को अंजाम दिया जा रहा था।
इसके बाद Cyber Crime Branch की जांच के बाद पता चला है कि 404 Website और Mobile Application लोगों का डाटा चोरी कर रही थी और अब इन्हें चिन्हित कर इसे बंद कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस मामले में FIR भी कराई जा रही है। इसके बाद साइबर क्राइम ब्रांच ने लोगों से अपील की है कि Investment, Part time Job, लोन, गेम और क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी एप्लीकेशन को Download करने में और इनका इस्तेमाल करने में सावधानी बरतें। इसके साथ ही किसी भी वेबसाइट से इस तरह के ऐप गेम Install ना करें।
ALSO READ: Cyber Crime क्या हैं? कितने प्रकार के होते है Cyber Crime
इस तरह से बरतें सावधानी
– हमेशा Google Play Store से ही कोई भी ऐप डाउनलोड करें।
– प्ले स्टोर से App Download करने से पहले उसके Review को अच्छे तरीके से पढ़ ले।
– लोन एप डाउनलोड करने से पहले यह भी देख लें कि वह RBI से रजिस्टर है या कि नहीं ।
– Crypto Currency App में अधिक ब्याज के लालच के चक्कर में निवेश ना करें।
– किसी भी Social Media Platform से कोई भी ऐप का लिंक आपको मिले तो उस पर क्लिक ना करें।
– App Downloadकरने के दौरान कैमरा, s.m.s. ऑडियो लोकेशन फोन कॉल आदि की परमिशन देने में भी सावधानी बरतें।
पूरी लिस्ट यहाँ देखे