400 रुपये की भुजिया के चक्कर में कारोबारी ने गंवाए सवा 2 लाख साइबर ठगों ने पैसे लौटाने के नाम पर कारोबारी से की ठगी

Sunil Maurya
2 Min Read

महज 400 रुपये की भुजिया ऑनलाइन नहीं मिलने पर एक कारोबारी ने सवा 2 लाख रुपये गंवा दिए। दरअसल, ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर से ऑर्डर करने के कई दिन बाद भी कारोबारी को भुजिया नहीं मिली थी। इसके बाद कारोबारी ने शिकायत करने के लिए गूगल पर ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर का हेल्पलाइन नंबर सर्च किया। इस दौरान साइबर ठगों की तरफ से डाला नंबर कारोबारी को मिला। उन्होंने जालसाजों से फोन पर मदद मांगी तो 400 रुपये रिटर्न करने केे नाम पर लिंक भेजकर सवा दो लाख रुपये ठग लिए।

गूगल की मदद लें, लेकिन जरा संभलकर

किसी भी तरह की जानकारी को गूगल पर सर्च करना आसान है। लेकिन इसके साथ थोड़ी सावधानी बरतने की भी जरूरत है। यूपी के एक कारोबारी को ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर का हेल्पलाइन नंबर गूगल से लेना भारी पड़ा। दरअसल, जालसाज आजकल ऑनलाइन सर्विसेज देने वाली लगभग हर बड़ी कंपनी के हेल्पलाइन के नाम पर फर्जी नंबर को इंटरनेट पर डाला है। इन नंबरों पर कॉल करते ही जालसाज खुद को कस्टमरकेयर एग्जिक्यूटिव बताते हुए मदद के नाम पर लिंक भेजकर ठगी कर लेते हैं।

इन बातों का ध्यान रखें

गूगल पर हमेशा किसी भी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ही हेल्पलाइन नंबर लें।

ऑफिशियल वेबसाइट में सिक्योर वाला साइन https ज़रूर देखें।

अगर वेबसाइट सिक्योर है तभी उसपर भरोसा करें।

फोन पर बात करते हुए कभी भी किसी लिंक को शेयर या फारवर्ड ना करें।

साइबर ठग हमेशा बैंक OTP को वेरिफिकेशन कोड बताकर आपसे जानकारी मांगते हैं।

फोन पर आए किसी भी तरह के मैसेज को अच्छी तरह से बिना पढें कभी फारवर्ड ना करें

किसी भी लिंक को क्लिक ना करें और ना ही किसी तरह के गूगल फॉर्म में अपने बैंक अकाउंट की डिटेल ना दें

Stay Connected

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *