क्राइम
Kanpur News: ऑनलाइन गेमिंग के झांसे में आया 12 वीं का छात्र, खुदकुशी का लेटर सुन आंखे हो जाएंगी नम
कानपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें एक छात्र पहले तो घर छोड़कर कहीं चला जाता है। बाद में उसके बैग से एक लेटर मिलता है। जिसमें परिवार को लेकर काफी बातें लिखी हैं। वहीं, पुलिस की जांच के बाद पता चलता है कि 50 हजार रुपए किसी अनन्या पांडेय नाम की लड़की के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए है।
जानें क्या है मामला
12 वीं का छात्र मोबाइल पर ऑनलाइन गेम (online games) खेल रहा था। इसी दौरान उसके पिता के अकाउंट से अचानक 50 हजार रुपए निकल गए। जिसके बाद डरा सहमा छात्र घर छोड़कर कहीं चला गया। परिवार के लोगों को काफी ढूंढने के बाद एक लेटर मिलता है। उस लेटर में परिवार को लेकर काफी सारी बातें लिखी हैं। छात्र के पिता नितेश कुमार जो कि आर्डनेंस फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर हैं। उनके साथ परिवार में पत्नी, 3 बेटियां और इकलौता बेटा नितिन कुमार है।
नितिन के अचानक घर से गायब हो जाने के बाद परिजनों ने लापता होने की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद जब पुलिस टीम ने नितिन का कमरा चेक किया तो उनको एक पत्र मिला। इसमें नितिन ने एक बड़ी गलती होने की बात लिखी थी।
जांच में हुआ बड़ा खुलासा
जांच में सामने आया कि अनन्या नाम की आईडी से नितिन चैट कर रहा था। अनन्या ने नितिन से एक लाख रुपए की मांग थी। 80 हजार उसने ऑनलाइन पेमेंट कर दिए थे। वहीं एडीसीपी पूर्वी आकाश पटेल ने बताया कि पिता के मोबाइल पर गेम खेलते समय उससे 50 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड हो गया था। इससे छात्र डर गया और घर छोड़कर चला गया। नितिन पहले भी ऑनलाइन गेम खेलते समय धोखाधड़ी का शिकार हुआ था। इस पर पिता ने फटकार लगाई थी। 14 औऱ 15 जनवरी के बीच नितिन फिर से ऑनलाइन ठगी (online fraud) का शिकार हुआ।
नोट में लिखी यह बात
नितिन ने पत्र में लिखा है कि पापा मम्मी और मेरी प्यारी बहनों… आई लव यू अपना ध्यान रखना और मम्मी पापा का भी ख्याल रखना, प्रिया दी नाना-नानी और सभी को संभाल लेना। पापा आज मुझसे फिर से एक गलती हो गई। मुझे पता है कि आप 2-3 दिन गुस्सा करते फिर नॉर्मल हो जाते हैं। पर मैं इस बार अपनी ही नजरों में गिर गया हूं। मम्मा प्लीज रोइएगा नहीं, लव यू ऑल। मम्मी मैंने आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन, नहीं कर पाया। मैं नहर में कूदकर जान लें लूंगा अपना। आप अपना ख्याल रखना।