STF की सतर्कता से बची आत्महत्या करने पहुंची युवती की जिंदगी

STF की सतर्कता से बची आत्महत्या करने पहुंची युवती की जिंदगी

Swati Mishra
3 Min Read

UTTARAKHAND: एसटीएफ (STF) स्पेशल टास्क फोर्स ने संयुक्त अभियान में एक युवती को आत्महत्या करने से बचा लिया है। जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने मेटा कम्पनी (Facebook/Instagram/Whatsapp) को आभार/धन्यवाद दिया है।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि साइबर अपराधियों से लोगों को बचाने वाले सोशल मीडिया पर निगरानी रखने वाले एसटीएफ व साइबर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत फेसबुक के नोडल अधिकारी अश्विन मधुसूदन से सम्पर्क कर एसटीएफ सीओ अंकुश मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिससे आत्महत्या जैसी कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

इसी संबंध में जानकारी 22 अगस्त की देर रात को मिली है, कि एक युवती आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है। युवती के इंस्टाग्राम में यह जानकारी पोस्ट की गई थी। इस पर ऊधमसिंह नगर के अधिकारियों वार्तालाप कर तत्काल टीम को रवाना किया।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

युवती को आत्महत्या से करने से रोका

जिसके बाद सामने आया कि जिस लड़की द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया जा रहा था उसका नाम शालिनी (काल्पनिक नाम) है। जिसकी मां का देहांत हो गया है और पिता ने दूसरी शादी कर ली है। उक्त शालिनी (काल्पनिक नाम) अपने ताऊ के साथ रहती है। शालिनी का प्रेम संबंध नगदपुरी के रहने वाले एक लड़के के साथ चल रहा था, जो किसी कारण से टूट गया था। जिस कारण शालिनी द्वारा असमंजस में आकर आत्महत्या करने की बात को इंस्टाग्राम के माध्यम से पोस्ट कर शेयर किया।

ALSO READ: लड़की ने किया Suicide आपके कारण! लाखों दो या जेल जाओ

पुलिस टीम ने  शालिनी को समझा बुझाकर उसके परिजनों सौंपा दिया है। इसके साथ ही उसे चौकी आने के लिए कहा।  बता दें कि लड़की सही सलामत है। शालिनी ने काउंसिलिंग के दौरान कहा कि वह भविष्य में इस तरह का कदम फिर कभी नहीं उठायेगी।

मेटा कंपनी का उत्तराखंड पुलिस ने आभार जताया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड द्वारा साइबर अपराध के साथ साथ अन्य मामलों में पैनी नजर रखते हुए मेटा कम्पनी को आभार व्यक्त किया।

 

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Stay Connected