उत्तराखंड़ पुलिस की डिजिटल अरेस्ट मामले में पहली कार्रवाई, क्राइम ब्रांच के अधिकारी बन ठगी करने वाले 3 शख्स कोटे से गिरफ्तार

Titiksha Srivastav
By Titiksha Srivastav - Assistant Editor
2 Min Read

मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर लोगों को डरा धमकाकर करोड़ों रुपये ठगने वाले गिरोह का एसटीएफ ने भांड़ाफोड़ किया है। राजस्थान के कोटा से तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। गिराफ्तार किए गए आरोपी दुबई से गिरोह चलाते थे। वहां इस गिरोह के लोगों ने पैसे भी निकाले। उत्तराखंड़ पुलिस की ओर से डिजिटल अरेस्ट के मामले में पहली गिरफ्तारी है।

पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले देहरादून के रहने वाले एक वरिष्ठ नागरिक से गिरोह ने धोखाधड़ी की थी। शख्स को डिजिटल अरेस्ट किया गया था। उन्होंने अवैध पासपोर्ट और क्रेडिट कार्ट सीज करने के नाम पर धमकाया था। उन्होंने शिकायतकर्ता को मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग्स तस्करी, व पहचान छुपाने के पर डराया।

ALSO READ: Cyber Slavery: Indian Embassy Rescues Over 360 Citizens Trapped in Cambodian Scams

फर्जी नोटिस भेजकर शिकायकर्ता के नाम से चल रहे खातो में 38 मिलीयन का अवैध ट्रांजैक्शन होने का आरोप लगाया। इसके बाद पीड़ित को डरा धमकाकर फर्जी मुंबई क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर पीड़ित से 1 करोड़ 13 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातो में ट्रांसफर कराए।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए तीनों शख्स ने बताया कि वह मुंबई काईम ब्रांच का अधिकारी बनकर मुंबई कस्टम द्वारा अवैध पासपोर्ट, केडिट कार्ड सीज करने की जानकारी देकर लोगों को मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग्स तस्करी में शामिल होने के बारे में बताकर डराते थे। उन्हें फर्जी नोटिस भेजकर धोखाधड़ी करते थे। इसके लिए उन्होंने मुंबई क्राईम ब्रांच का अधिकारी बनकर लोंगों को झांसा दिया। अलग-अलग अकाउंट में धनराशि जमा कराकर ठगी की।

Follow The420.in on

 TelegramFacebookTwitterLinkedInInstagram and YouTube

 

Stay Connected