उत्तर प्रदेश पुलिस की साइबर अपराध सेल ने एक फर्जी वेबसाइट बनाकर जाली आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए पेंशनरों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में अब तक 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, सभी अभियुक्त फर्जी आधार कार्ड और पैनकार्ड का इस्तेमाल करके फर्जी बैंक खाता खोलकर लोगों के साथ ठगी करते थे. वे इन फर्जी आधार कार्ड और बैंक खातों का इस्तेमाल लोगों को लूटने में किया करते थे. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के साथ की गई पूछताछ और उनके पास से बरामद मोबाइल डिवाइस से यह सामने आया कि आरोपी फर्जी वेबसाइट www.digitalportal.in की मदद से नकली कूटरचित आधार कार्ड और पैनकार्ड बनाते थे.
जानिए पूरा मामला