क्राइम
अगर FedEx या Blue Dart से आ रहे हैं बिन मंगाए कूरियर तो हो जाएं सावधान! नितिन कामत ने किया बड़ा खुलासा
देश में हर रोज साइबर ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। ठग लगातार ठगी के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। पहले तो ठग दूर बैठे धोखाधड़ी को अंजाम देते थे लेकिन अब घर में घुसकर फ्रॉड कर रहे हैं। इसका खुलासा खुद अरबपति कारोबारी और जेरोधा (Zerodha) के Co-Founder नितिन कामथ (Nithin Kamath) ने किया है। उन्होंने बताया कि ठग कैसे पहले फेडएक्स (FedEx) ब्लू डार्ट जैसी बड़ी कंपनियों के नाम को इस्तेमाल कर उसके जरिए आपके पास कुरियर भेजते हैं और फिर आपको डराकर आपसे पैसे वसूलते हैं।
ALSO READ: लड़की ने किया Suicide आपके कारण! लाखों दो या जेल जाओ
नितिन कामथ ने सोशिल मीडिया (Social Media) पर एक ट्वीट जरिए अपने सहकर्मी के साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में बताया। कामथ ने ट्वीट में लिखा, “Blue Dart, FedEx और अन्य कूरियर कंपनियों के नाम पर वर्तमान में एक बड़ा स्कैम चलाया जा रहा है, इससे आपको सावधान रहने की जरूरत है। मेरे एक सहकर्मी को एक अनजान व्यक्ति ने फोन किया और खुद को FedEx का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि उसका एक पार्सल FedEx में पुलिस ने पकड़ लिया है, क्योंकि उसमें ड्रग्स (Drugs) मिले है।”
There's a new scam in the name of FedEx, Blue Dart, and other courier companies that you need to be aware of 👇
A colleague got a call from a person claiming to be from FedEx saying that a parcel had been confiscated by the police because drugs were found in it. 1/4
— Nithin Kamath (@Nithin0dha) June 23, 2023
नितिन कामथ ने आगे लिखा कि क्योंकि उस सहकर्मी ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (E-commerce Platform) से अपना कुछ सामान मंगवाया था, जोकि कूरियर के जरिए आने वाला था। इसलिए वह काफी घबरा गया। इसके बाद उसके पास एक वीडियो कॉल आया जिसमें खुद पुलिसकर्मी बताने वाले किसी व्यक्ति ने उसे एक ऑफिशियल जैसा दिखने वाला लेटर दिखाया। इसके बाद पार्सल को छोड़ने के बदले में उससे कुछ रुपयों की मांग की गई। पैसे भेजने के लिए ठगों ने बैंक डिटेल्स भी शेयर किए। इतना ही नहीं उस फर्जी पुलिसकर्मी के पास पहले से ही सहकर्मी का आधार नंबर मौजूद था, जिसे उसे लगा कि उससे बात करने वाला व्यक्ति सच में पुलिस कर्मचारी ही है। घबराहट में उसने तुरंत पैसे ट्रांसफर कर दिए।
जानें ऐसे फ्रॉड से कैसे बचें
अपने इस ट्वीट में नितिन कामत ने इस तरह की ठगी से बचने के लिए लोगों को तरीका भी बताया है। उन्होंने बताया कि यदि कभी ऐसा होता है तो पैसे भेजने के जगह आपको ठगों से कहना चाहिए कि इस बारे में आपका वकील बात करेगा। ज्यादातर ठग ऐसे लोगों को ही अपना शिकार बनाते हैं जो जल्दी से डर जाते हैं। ऐसे में अगर आप उनसे वकील की बात करते हैं तो वे आपसे ज्यादा बात ना करके तुरंत फोन काट देंगे और आप एक बड़ी ठगी से बच जाओगे।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube