रिवार्ड प्वाइंट रिडीम कराने के लिए आए फोन तो सावधान हो जाएं, थोड़ी सी लापरवाही से अकाउंट हो सकता है खाली

रिवार्ड प्वाइंट रिडीम कराने के लिए आए फोन तो सावधान हो जाएं, थोड़ी सी लापरवाही से अकाउंट हो सकता है खाली

The420.in
3 Min Read

अनीशा कुमारी, नोएडा: क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट को रिडीम कराने के नाम पर अगर कोई फोन कर ऑफर या कैश बैक देने की बात कह रहा हो तो सावधान हो जाएं। आपकी थोड़ी सी लापरवाही से आपका अकाउंट खाली हो सकता है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है नोएडा के फिल्म सिटी में काम करने वाले जर्नलिस्ट के साथ। एक महिला जालसाज ने फोन कर जर्नलिस्ट को झांसे में लिया और ओटीपी भेजकर ठगी को अंजाम दिया। इस मामले में पीडि़त ने कमिश्नरेट के साइबर सेल से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फिल्म सिटी स्थित एक मीडिया हाउस में काम करने वाले हरिकेश ने बताया कि उनका बैंक खाता एक्सिस बैंक में है और वह एक्सिस बैंक का क्रेिडट कार्ड भी इस्तेमाल करते हैं।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

हरिकेश ने बताया कि दो दिन पहले एक महिला का फोन आया और उसने खुद को बैंक का कर्मचारी बताकर क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट के बारे में जानकारी देने की बात कही।

महिला ने कहा कि रिवार्ड प्वाइंट को रिडीम करने के बाद उन्हें कैश बैक व खरीदारी करने के लिए कूपन मिलेंगे। इसके बाद बैंक संबंधी कई जानकारी देकर क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी ले ली। इसके बाद बैंक के मैसेज बॉक्स में ओटीपी आया तो हरिकेश को विश्वास हो गया।  इसके बाद हरिकेश ने ओटीपी बता दिया तो खाते से 21 हजार रुपये निकल गए। इसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत साइबर सेल से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

क्या होता है रिवार्ड प्वाइंट

क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के अधिक इस्तेमाल करने के प्रोत्साहन के लिए रिवार्ड प्वाइंट का उपयोग किया जाता है। इसके तहत क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल के दौरान एक निश्चित अंक जमा होते जाते हैं। इसके बाद ठीक ठाक अंक जमा होने के बाद बैंक की तरफ से कुछ लाभ, कैशबैक, इनाम आदि दिए जाते हैं। इसके लिए रिवार्ड प्वाइंट को रिडीम किया जाता है।

हमेशा बरतें सावधानी

– किसी अज्ञात कॉलर पर विश्वास नहीं करें और उन्हें अपनी कोई जानकारी नहीं दें।

– किसी से ओटीपी, खाता नंबर, पैन नंबर, आधा नंबर, पासवर्ड आदि शेयर नहीं करें।

– कैश बैक या डिस्काउंट ऑफर को लेकर किसी मैसेज, व्हासट्ïस एप चैट पर विश्वास नहीं करें।

– बैंक आपसे कभी भी ओटीपी नहीं मांगता है।

Stay Connected