Connect with us

क्राइम

Part Time Job का दिया झांसा, Telegram ग्रुप पर जोड़ कर खाते से निकाले 13.32 लाख

Published

on

Part Time Job का दिया झांसा, Telegram ग्रुप पर जोड़ कर खाते से निकाले 13.32 लाख

Cyber Criminals का नया और सुरक्षित ठिकाना Telegram बन गया है। टेलीग्राम पर लगातार Cyber Fraud की घटनाएं हो रही है। साइबरक्रिमिनल्स ने नोएडा के एक युवक को Part Time Job का झांसा दिया और टेलीग्राम पर जोड़कर उससे 13 लाख 32 हजार रुपए की ठगी कर ली। नोएडा के Cyber Crime Police Station में इस मामले में एफ आई आर दर्ज की गई है।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

Noida के युवक के साथ क्या हुआ, यहां पूरा जानिए

सेक्टर 137 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले सौरव शर्मा ने के पास कुछ दिन पहले WhatsApp पर एक मैसेज आया। इसमें पार्ट टाइम जॉब करने की बात बताई गई थी। इसके बाद जालसाजों ने सौरव से Contact किया और घर बैठे मुनाफा कमाने का झांसा दिया। जालसाजों ने सौरव को पहले Telegram Group पर जोड़ा और Video लाइक करने का काम दिया। एक वीडियो लाइक करने पर 50 रुपए देने का वादा किया गया। लाइक के पैसे देने के साथ साथ उनसे कुछ पैसे Invest भी कराए। शुरुआती दौर में जालसाजों ने निवेश पर कई गुना लाभ दिया।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

इसके बाद सौरव ठगों के जाल में फंस गए और धीरे धीरे 13 लाख 32 हजार रुपये का Investment कर दिया। फिर जालसाजों ने उनके साथ जालसाजी कर ली। Cyber Crime Police Station की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जिस नंबर से जालसाजों ने पीडि़त से संपर्क किया था। उस नंबर की जांच की जा रही है।

Telegram पर डाटा बेचने की शिकायतें

Telegram पर लोगों का प्राइवेट डेटा खुलेआम Share किया जा रहा है और वहां ग्रुप पर बोली लगाई जा रही है। Cyber Criminals लोगों के डेटा खरीद रहे हैं और उनके खाते में सेंधमारी कर रहे हैं। UP Cyber Crime के एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह का कहना है कि इस तरह के गिरोह सक्रिय हैं और इनकी शिकायतें Cyber Police को मिल रही हैं। पुलिस की टीम इसकी जांच कर रही है और सोर्स के बारे में पता लगा रही है। इन डेटा से लोग Online Fraud, Hacking  और Cyber अटैक का शिकार हो रहे हैं।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

टेलीग्राम पर Video Training नया ट्रेंड

अब साइबर जालसाजों ने टेलीग्राम ग्रुप पर Video Training देने का नया Trend शुरू किया है। इसके तहत पहले किसी भी शख्स को Telegram पर जोड़ते हैं और क्रिप्टो निवेश सहित अन्य तरह से निवेश कराने के लिए प्रेरित करते हैं। इसके बाद उसी टेलीग्राम ग्रुप पर उस विषय की Video Training देने लगते हैं ताकि सामने वाले शख्स को विश्वास हो जाए। इसके बाद जब पीडि़त विश्वास में आ जाता है तो Cyber Fraud शुरू हो जाती है।

इस तरह की सबसे अधिक जालसाजी

– Crypto Exchange में निवेश कराने के नाम पर ठगी।

– घर बैठे लाखों की कमाई का झांसा देकर Fraud।

– YouTube video लाइक कराने का झांसा देकर ठगी।

– Share Market में लुभावने ऑफर के नाम पर जालसाजी।

– Instagram Group पर दोस्ती के बाद साइबर फ्रॉड।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading